Results for "Capacit'e Infraprojects"
कपैसिटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स IPO लाएगी, सेबी को दी अर्जी
मुंबई की रियल एस्टेट कंस्ट्रक्शन कंपनी कपैसिटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स आईपीओ के जरिये 400 करोड़ रुपए जुटाएगी। कंपनी ने आईपीओ के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास डीआरएचपी या ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस जमा कर दिया है। कंपनी  आईपीओ से मिले पैसों का इस्तेमाल कामकाजी पूंजी की जरूरत पूरी करने में, कैपिटल परिसंपत्ति खरीदने और अन्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों से जुड़े कामों को पूरा करने में करेगी। आईपीओ का प्राइस बैंड बाद में तय किया जाएगा। 

एक्सिस कैपिटल, आईआईएफएल होल्डिंग्स और Vivro Financial Services इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड 
मैनेजर हैं जबकि कार्वी कम्प्यूटरशेयर इसका रजिस्ट्रार है। 

कपैसिटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स की खास बातें: 
-31 जनवरी तक कंपनी का 4000 करोड़ रुपए का ऑर्डर बुक है। इसमें से 51 प्रोजेक्ट्स पर काम चालू है। ये 
प्रोजेक्ट्स मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन, नेशनल कैपिटल रीजन, हैदराबाद, बंगलुरू, चेन्नई और कोच्चि में है। 

- अगर परिचालन से कंपनी के कंसोलिडेटेड रेवेन्यू की बात करें तो वित्त वर्ष 2016 में 853.9 करोड़ रुपए था
और 31 दिसंबर 2016 तक समाप्त नौ महीने की अवधि में 847.37 करोड़ रुपए था जबकि वित्त वर्ष 2014 में 
214.25 करोड़ रुपए था। 

-इसके ग्राहकों में ओबेराय कंस्ट्रक्शन, वाधवा ग्रुप, सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट, लोढा ग्रुप, गोदरेज प्रॉपर्टीज और प्रेस्टिज इस्टेट प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।
-2012 कंपनी अस्तित्व में आई
-काफी ऊंची और उससे भी ऊंची इमारतों का निर्माण करती है कंपनी 
-कमर्शियल और दफ्तर परिसर का निर्माण करती है
-संस्थाओं की इमारतों का निर्माण करती है
-मल्टी लेवल कार पार्किंग का निर्माण करती है
-रोहित कात्याल, राहुल कात्याल और सुबीर मल्होत्रा इसके प्रोमोटर्स हैं। 

((2016-17 में  IPO का धमाल, क्या 2017-18 में जारी रहेगा कमाल ?
(IPO से 'धनवर्षा' जारी, 85% स्टॉक लिस्टिंग के बाद भी दे रहे हैं शानदार रिटर्न  ! 
((IPO क्या है? IPO में निवेश कैसे करें  

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 

((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

Rajanish Kant मंगलवार, 18 अप्रैल 2017