Results for "Bank Deposits"
बैंकों से लोन लेने की रफ्तार 6 प्रतिशत जबकि बैंकों में जमा करने की रफ्तार 11 प्रतिशत बढ़ी: RBI
9 जून को समाप्त पखवाड़े में बैंकों से लोन की रफ्तार (बैंक क्रेडिट) और बैंकों में पैसे जमा करने (बैंक डिपॉजिट्स) की रफ्तार में पिछले वित्त वर्ष के इसी पखवाड़े के मुकाबले बढ़ोतरी देखने को मिली है। रिजर्व बैंक की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक,  इस दौरान बैंक क्रेडिट में 6.02 प्रतिशत और बैंक डिपॉजिट्स में 11 प्रतिशत इजाफा हुआ है। 
9 जून को समाप्त पखवाड़े में बैंकों ने ₹ 76,58,212 करोड़ रुपए लोन बांटे, जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 6.02 प्रतिशत ज्यादा है। पिछले वित्त वर्ष के इसी पखवाड़े में बैंकों ने ₹ 72,22,939 करोड़ लोन बांटे थे।  इस दौरान अगर बैंक डिपॉजिट्स की बात करें तो यह 11.19 प्रतिशत बढ़कर ₹ 95.13,148 करोड़ से ₹ 105,77,947 करोड़ पर पहुंच गया। 

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'




Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 



Rajanish Kant बुधवार, 21 जून 2017