Results for "हिन्दी"
बिटक्वाइन वालों! अब भी नहीं संभलें, तो होगा बड़ा नुकसान? Bitcoin par ab...

बिटक्वाइन वालों! अब भी नहीं संभलें, तो होगा बड़ा नुकसान? Bitcoin par ab...

Rajanish Kant गुरुवार, 5 जुलाई 2018
भारत में बिटकॉइन जैसी वर्चुअल करेंसी में लेन-देन करने का लाइसेंस किसी को नहीं: RBI
रिजर्व बैंक ने बिटकॉइन सहित वर्चुअल करेंसी के जोखिम के संबंध में सावधान किया
24 दिसंबर 2013 को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी प्रेस प्रकाशनी की ओर जनता का ध्यान आकर्षित किया जाता है, जिसमें बिटकॉइन सहित वर्चुअल करेंसी के उपयोगकर्ताओं, धारकों और व्यापारियों को ऐसी वर्चुअल करेंसी के लेनदेन से जुड़े संभावित आर्थिक, वित्तीय, परिचालनात्मक, कानूनी, ग्राहक संरक्षण और सुरक्षा संबंधी जोखिम के बारे में सावधान किया गया था।
1 फरवरी 2017 को जारी प्रेस प्रकाशनी के माध्यम से, रिज़र्व बैंक ने यह भी स्पष्ट किया है कि उसने ऐसी योजनाओं का परिचालन करने या बिटकॉइन अथवा किसी भी वर्चुअल करेंसी में लेनदेन करने के लिए किसी भी इकाई / कंपनी को कोई लाइसेंस/प्राधिकार नहीं दिया है।


कई वर्चुअल करेंसियों के मूल्यांकन में महत्वपूर्ण वृद्धि और आरंभिक कॉइन ऑफरिंग (आईसीओ) में तेजी से वृद्धि को देखते हुए, रिज़र्व बैंक पूर्व में जारी प्रेस प्रकाशनी में व्यक्त चिंताओं को दोहराता है।
Attention of members of public is drawn to the Press Release issued by the Reserve Bank of India (RBI) on December 24, 2013, cautioning users, holders and traders of Virtual Currencies (VCs) including Bitcoins regarding the potential economic, financial, operational, legal, customer protection and security related risks associated in dealing with such VCs.
Vide press release dated February 1, 2017, RBI has also clarified that it has not given any licence/authorisation to any entity/company to operate such schemes or deal with Bitcoin or any VC.
In the wake of significant spurt in the valuation of many VCs and rapid growth in Initial Coin Offerings (ICOs), RBI reiterates the concerns conveyed in the earlier press releases.
(Source: rbi.org.in)

Rajanish Kant बुधवार, 6 दिसंबर 2017
आसानी से हिन्दी सीखने के लिए लीला मोबाइल ऐप लॉन्च
हिंदी भाषाओं के बीच संपर्क सेतू – राष्ट्रपति

क्षेत्रीय भाषाओं के प्रचलित लोकप्रिय शब्दों को ग्रहण कर हिंदी के शब्द भंडार को बढ़ाएं – श्री राजनाथ सिंह

लीला मोबाइल ऐप का लोकापर्ण – जनसामान्य को हिंदी सीखने में सुविधा व सरलता होगी।
राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिनांक 14 सितंबर, 2017 को विज्ञान भवन के प्‍लेनरी हॉल, नई दिल्‍ली में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में मुख्‍य अतिथि माननीय राष्‍ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्‍द के कर-कमलों से देश भर में स्थित विभिन्‍न मंत्रालयों / विभागों/ कार्यालयों के प्रमुखों को राजभाषा कार्यान्‍वयन में उत्‍कृष्‍ट कार्य हेतु पुरस्‍कृत किया गया । पुरस्‍कार विजेताओं को शील्‍ड तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। हिंदी दिवस पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की अध्‍यक्षता माननीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने की और गृह राज्‍य मंत्री श्री हंसराज गंगाराम अहीर तथा श्री किरेन रिजिजू भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस अवसर पर भारत सरकार के विभिन्‍न मंत्रालयों/विभागों/उपक्रमों आदि के माननीय मंत्री, माननीय संसद सदस्‍यगण तथा वरिष्‍ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय राष्‍ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्‍द ने कहा कि हमारे महापुरुषों ने हिंदी की ताकत को पहचाना और स्‍वतंत्रता के बाद हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया। संविधान सूची में 22 भाषाओं को मान्‍यता दी गई है और इन सभी के संदर्भ में निर्देश भी दिए गए हैं। हिंदी का अस्तित्‍व व विकास गैर हिंदी भाषी लोगों के बोलने और समझने तथा उपयोग करने पर बढता है। उनका कहना था कि विदेशी मूल के विद्ववानों ने भी हिंदी की सेवा में महत्‍वपूर्ण योगदान दिया है। आज आवश्‍यकता इस बात की है कि हिंदी भाषी लोगों को आगे आकर सभी भाषाओं के साथ समन्‍वय बिठाते हुए हिंदी की प्रगति में योगदान करना चाहिए। उन्‍होंने यह भी कहा कि यह हम सभी का दायित्‍व बनता है कि हम सभी भाषाओं का सम्‍मान करें।
श्री रामनाथ कोविन्‍द ने कहा कि हिंदी सभी भारतीय भाषाओं के बीच संपर्क भाषा की भूमिका निभाती है। यह हमारी राष्‍ट्रीय एकता को मजबूत करती है । यह एक सार्थक पहल होगी जब स्वेच्छा और आपसी सद्भाव से प्रेरित होकर हिन्दीभाषी लोग अन्य क्षेत्रीय भाषाओं को सीखें और गैर-हिन्दीभाषी भी इसी प्रकार हिन्दी को अपनाएं| उन्‍होंने भाषा नीति व शिक्षा नीति में आपसी सहयोग और आदान- प्रदान के आधार पर बहुभाषिकता को बढ़ावा देने व आम सहमति से हिन्दी को संपर्क भाषा के रूप में आगे बढ़ाने पर बल देने को कहा | श्री कोविन्‍द ने हिंदी में रोजगार के अवसर उपलब्‍ध कराने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 तक इंटरनेट पर हिंदी का उपयोग बढ़ेगा तथा डिजिटल साक्षरता, ई-महाशब्‍दकोश से लोग लाभान्‍वित होंगे।
कार्यक्रम की अध्‍यक्षता कर रहे माननीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब-जब देश को एकजुट करने की आवश्‍यकता पडी, हिंदी भाषा ने हमेशा महत्‍वपूर्ण भूमिका अदा की है। देश के स्‍वतंत्रता आंदोलन में हिंदी ने राष्‍ट्रप्रेम और स्‍वाभिमान की अद्भुत भावना जागृत करने में अहम भूमिका निभाई थी। अहिंदी भाषी के कई महापुरुषों का जिक्र करते हुए श्री सिंह का कहना था कि राष्ट्रपिता महात्‍मा गांधी जी ने कहा था, ‘स्‍वतंत्रता आंदोलन मेरे लिए केवल स्‍वराज का नहीं अपितु स्‍वभाषा का भी प्रश्‍न है ।’ उन्होंने कहा कि राष्‍ट्र के एकीकरण के लिए सर्वमान्‍य भाषा से प्रभावशाली और बलशाली तत्व और कोई नहीं है । संविधान ने हम सब पर राजभाषा हिंदी के विकास और प्रयोग-प्रसार का दायित्‍व सौंपा है। यह कार्य सभी के सहयोग और सदभाव से ही संभव है। उन्‍होंने यह भी कहा कि संविधान के अनुच्‍छेद 351 के अनुसरण में क्षेत्रीय भाषाओं के प्रचलित एवं लोकप्रिय शब्‍दों को ग्रहण करके हिंदी के शब्‍द भंडार को निरंतर समृद्ध करने की आवश्‍यकता है । हमारे लोकतंत्र को निरंतर प्रगतिशील और अधिक मजबूत बनाने के लिए हमें संघ के काम-काज में हिंदी का और राज्‍यों के कामकाज में उनकी प्रांतीय भाषाओं का प्रयोग बढ़ाना होगा। श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज समय आ गया है कि हम विदेशी भाषा के प्रति अत्‍यधिक आकर्षण की वर्षों पुरानी अपनी मानसिकता को बदलें और अपनी भाषाओं के सामर्थ्य और स्‍वाभाविक शक्‍ति को पहचान कर इन्‍हें मन से अपनाएं । श्री सिंह ने कहा कि आज का दिन मूल्‍यांकन का दिन है। इससे भविष्‍य की दिशा तय करने में आसानी होती है।
हिंदी दिवस समारोह में श्री किरेन रिजिजू ने कहा कि मातृभाषा हिंदी न होने पर भी उन्‍हें हिंदी भाषा का उपयोग करने में गर्व की अनुभूति होती है। उन्‍होंने कहा कि संविधान की अपेक्षाओं के अनुरूप हिंदी का प्रयोग, विकास एवं प्रचार-प्रसार सतत् रूप से करना देश के हर नागरिक का उत्तरदायित्व है । उन्‍होंने यह भी कहा कि सरकारी कामकाज में हिंदी का प्रयोग बढ़ा है लेकिन अब भी बहुत कुछ किया जाना बाकी हैI राजभाषा नीति का मुख्य उद्देश्य सरकारी काम-काज को मूल रूप से हिंदी में करना है। कार्यालयीन कार्य मूल रूप से हिंदी में किए जाने से ही राजभाषा हिंदी का प्रयोग बढ़ेगा तथा सही अर्थों में राजभाषा नीति का कार्यान्‍वयन संभव होगा । श्री रिजिजू ने केंद्र सरकार के प्रशासनिक प्रधानों से यह अनुरोध भी किया कि वे अपने कार्यालयों में राजभाषा संबंधी सभी कार्यकलापों में व्यक्तिगत रुचि लेते हुए, सरकार की राजभाषा नीति से संबंधित अधिनियम एवं नियमों तथा राजभाषा हिंदी के कार्यान्वयन से संबंधित माननीय राष्ट्रपति जी के आदेशों का गंभीरता से अनुपालन सुनिश्चित कराएं I श्री किरेन रिजिजू ने राष्‍ट्र प्रेम की भावना से एकजुट होकर हिंदी को यथोचित सम्मान देते हुए एक सशक्त, श्रेष्‍ठ और आधुनिक भारत के निर्माण के लिए मिल कर कार्य करने के लिए कहा ।
इस मौके पर राजभाषा विभाग द्वारा सी डैक के सहयोग से तैयार किये गये लर्निंग इंडियन लैंग्‍वेज विद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (लीला) के मोबाइल ऐप का लोकार्पण भी किया गया। इस ऐप से देश भर में विभिन्‍न भाषाओं के माध्‍यम से जन सामान्‍य को हिंदी सीखने में सुविधा और सरलता होगी तथा हिंदी भाषा को समझना, सीखना तथा कार्य करना संभव हो सकेगा । सचिव राजभाषा ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आभार व्‍यक्‍त किया तथा सभी पुरस्‍कार विजेताओं को बधाई दी।
ज्ञात हो कि हिंदी भाषा के देशव्‍यापी प्रसार और स्‍वीकार्यता को देखते हुए 14 सितंबर, 1949 को इसे संघ की राजभाषा का दर्जा दिया गया था । इस दिवस की स्‍मृति में प्रतिवर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है तथा विभिन्‍न मंत्रालयों/विभागों द्वारा राजभाषा हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए, हिंदी सप्‍ताह/ पखवाड़ा/ माह का आयोजन किया जाता है । इस क्रम में राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय प्रत्‍येक वर्ष हिंदी दिवस समारोह का आयोजन करता है जिसमें वर्षभर के दौरान राजभाषा हिंदी में उत्‍कृष्‍ट कार्य हेतु राजभाषा गौरव और राजभाषा कीर्ति पुरस्‍कार के अंतर्गत विभिन्‍न वर्गों में पुरस्‍कार दिये जाते हैं।

Rajanish Kant गुरुवार, 14 सितंबर 2017
डाओ जोंस मंगलवार को 11 अंक चढ़ा, सोना और कच्चे तेल में भी बढ़त
अमेरिकी और यूरोपीय शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ बंद हुए। बात अगर सोने और कच्चे तेल की करें तो दोनों कमोडिटी में निवेशक नए पोजीशन लेते देखे गए। 

अमेरिका के डाओ जोंस ने 11.23 अंक, S&P 500 इंडेक्स ने 5.09 अंक और नैस्डेक ने 24.75 अंकों की मामूली बढ़त दर्ज की। उधर, यूके के फुट्जी 100 इंडेक्स बंद रहा, जबकि फ्रांस के कैक 40 इंडेक्स ने 8.60 अंक और जर्मनी के डैक्स ने 22.31 अंक की तेजी के साथ कारोबार किया। 


-US क्रूड ( WTI) $0.88 यानी 1.7% मजबूत होकर $53.90 प्रति बैरल पर निपटा
-सोना फरवरी वायदा $5.20/औंस बढ़कर $1138.80/औंस पर बंद हुआ 

अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(मंगलवार)
((वित्तीय योजना (फाइनेंशियल प्लानिंग) कैसे करें  How to prepare Financial Planning
(12 बातें निवेश करने से पहले जरूर सोचें Keep in mind,when you decide to invest 
 ((निवेश करने के 6 बड़े फायदे Why should we invest?
((वित्तीय योजना (फाइनेंशियल प्लानिंग) क्या है और क्यों जरूरी है? What is Financial Planning&Why is it necessary?
((तीन अकाउंट खुलवायें..शेयर-शेयर खेलें...Need 3 accounts to become stock Market Investor
((म्युचुअल फंड क्या है, इसमें निवेश के 10 फायदे... What is Mutual Fund, 10 Benefits of MF Investment
(शेयर क्या है? शेयर मार्केट क्या है? What is Share? What is Share Market?
((दुनिया के प्रमुख शेयर बाजार या स्टॉक एक्सचेंज  World's Main Share Market or Stock Exchange   
((What Is Savings&Investment बचत और निवेश क्या है
((कैशलेस लेन-देन के तरीके   Cashless Transaction ke tarike 
((टैक्स बचाने के  11 आसान  तरीके  11  Ways to Save Tax   

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 
(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 

Rajanish Kant बुधवार, 28 दिसंबर 2016