Results for "सब्जियां"
बागवानी फसलों के उत्पादन का दूसरा अग्रिम अनुमान जारी, टमाटर, प्याज, मसालों की फसलों का उत्पादन बढ़ा
वर्ष 2016-17 के लिए विभिन्न बागवानी फसलों के क्षेत्र एवं उत्पादन का दूसरा अग्रिम अनुमान जारी
वर्ष 2016-17 के दौरान देश में बागवानी फसलों का उत्पादन 295 मिलियन टन से अधिक होने का अनुमान
वर्ष 2016-17 के दौरान बागवानी फसलों का उत्पादन पिछले वर्ष 2015-16 के अनुमानों की तुलना में 3.2 % अधिक है
कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग के द्वारा वर्ष 2016-17 के लिए विभिन्न बागवानी फसलों के क्षेत्र एवं उत्पादन का दूसरा अग्रिम अनुमान जारी किया जा रहा है। ये अनुमान देश में विभिन्न राज्यों/ संघ शासित प्रदेशों से प्राप्त जानकारी पर आधारित हैं।
निम्नलिखित तालिका में वर्ष 2016-17 के लिए बागवानी फसलों के क्षेत्र एवं उत्पादन के दूसरे अग्रिम अनुमान को वर्ष 2016-17 (प्रथम अग्रिम अनुमान) तथा वर्ष 2015-16 (अंतिम. अनु.) के सापेक्षत: प्रस्तुत किया गया है:
('000 हेक्टेयर में क्षेत्र, ‘000 मी. टन में उत्पादन)


कुल बागवानी
2016-17
(दू. अ. अनु.)
2016-17
(प्र. अ. अनु.)
2015-16
चेंज 2016-17
(दू. अ. अनु.) निम्न के सापेक्षत:
2016-17
2015-16

(अंतिम अनु)
(प्र.अ.अनु.)
(अं.अ)
क्षेत्र
24925
24369
24472
2.3
1.9
उत्पादन
295164
287323
286188
2.8
3.2
वर्ष 2016-17 में वागवानी फसलों के क्षेत्र अवं उत्पादन के "दूसरे अग्रिम अनुमान" की मुख्य झलकियां:
  • वर्ष 2016-17 के दौरान देश में बागवानी फसलों का उत्पादन 295 मिलियन टन से अधिक होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष 2015-16 के अनुमानों की तुलना में 2% अधिक है।

  • बागवानी फसलों के तहत क्षेत्र की वृद्धि 5 मिलियन हेक्टेयर से बढ़कर 24.9 मिलियन हेक्टेयर हो गई है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 1.9% अधिक है।

  • चालू वर्ष 2016-17 के दौरान फलों का उत्पादन 93 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 9 % अधिक है।

  • सब्जियों का उत्पादन वर्ष 2016-17 में लगभग 175 मिलियन टन होने का अनुमान है जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 5 % अधिक है।
  • देश में वर्ष 2016-17 के दौरान प्याज का अनुमानित उत्पादन 6 मिलियन टन का है जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 3% अधिक है। देश के प्रमुख प्याज उत्पादक राज्य क्रमशः महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, बिहार और गुजरात हैं।

  • चालू वर्ष के दौरान देश में आलू का उत्पादन 4 मिलियन टन से बढ़कर 46.6 मिलियन टन हो गया जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 7.2 % अधिक है।
    देश के प्रमुख आलू उत्पादक राज्य क्रमशः उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात, मध्य प्रदेश और पंजाब हैं।

  • टमाटर का उत्पादन चालू वर्ष के दौरान 7 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 5.1% अधिक है। देश के प्रमुख टमाटर उत्पादक राज्य क्रमशः मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा और गुजरात हैं।

  • देश में फूलों का उत्पादन चालू वर्ष 2016-17 के दौरान लगभग 2 मिलियन टन होने का अनुमान है जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 2.9% अधिक है।

  • सुगंधित एवं औषधीय जड़ी बूटियों का उत्पादन चालू वर्ष के दौरान लगभग 03 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 0.8% अधिक है।

  • चालू वर्ष 2016-17 के दौरान बागान फसलों का उत्पादन लगभग 17 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो कि पिछले वर्ष 2015-16 की तुलना में 3% अधिक है।

  • देश में चालू वर्ष 2016 -17 के दौरान मसालों की फसलों का उत्पादन लगभग 1 मिलियन टन होने का अनुमान है जो कि पिछले वर्ष 2015-16 की तुलना में 1.3% अधिक है।
(स्रोत- पीआईबी)
('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 

((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

Rajanish Kant बुधवार, 31 मई 2017