Results for "व्यापार घाटा"
देश का CAD ( चालू खाता घाटा) दोगुना बढ़ा, व्यापार घाटे में भी बढ़ोतरी: RBI


2022-23 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के दौरान भारत के भुगतान संतुलन की गतिविधियां

दूसरी तिमाही (क्यू2) अर्थात् जुलाई-सितंबर 2022-23 के लिए भारत के भुगतान संतुलन (बीओपी) से संबंधित प्रारंभिक आंकड़े विवरण-। (बीपीएम6 फॉर्मेट) और ।। (पुराना फॉर्मेट) में प्रस्‍तुत किए गए हैं।

2022-23 की दूसरी तिमाही में भारत के भुगतान संतुलन की मुख्य विशेषताएं

  • भारत के चालू खाते की शेष राशि में 2022-23 की दूसरी तिमाही में 36.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर (जीडीपी का 4.4 प्रतिशत) का घाटा दर्ज किया गया, जो 2022-23 की पहली तिमाही में 18.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर (जीडीपी का 2.2 प्रतिशत)1 और एक वर्ष पहले [अर्थात, 2021-22 की दूसरी तिमाही]2 9.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर (जीडीपी का 1.3 प्रतिशत) के घाटे से अधिक है।

  • 2022-23 की दूसरी तिमाही में चालू खाते में घाटे का मुख्य कारण वस्तु व्यापार घाटे का 2022-23 की पहली तिमाही में 63.0 बिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 83.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो जाना और निवेश आय के अंतर्गत निवल व्यय में वृद्धि होना था।

  • सॉफ्टवेयर निर्यात, व्यापार और यात्रा सेवाओं में वृद्धि के कारण सेवा निर्यात में वर्ष-दर-वर्ष (वाई-ओ-वाई) आधार पर 30.2 प्रतिशत की संवृद्धि दर्ज की गई। निवल सेवा प्राप्तियों में क्रमिक रूप से और वर्ष-दर-वर्ष दोनों आधार पर वृद्धि हुई।

  • प्राथमिक आय खाते से निवल व्यय, जो मुख्यतया निवेश आय के भुगतान को दर्शाता है, एक वर्ष पहले के 9.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 12.0 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया।

  • निजी अंतरण प्राप्तियों की राशि, जो मुख्यतया विदेशों में कार्यरत भारतीयों द्वारा विप्रेषण को दर्शाती है, एक वर्ष पहले के उनके स्तर से 29.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 27.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर दर्ज की गई।

  • वित्तीय खाते में, निवल विदेशी प्रत्यक्ष निवेश एक वर्ष पहले के 8.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर से घटकर 6.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया।

  • निवल विदेशी पोर्टफोलियो निवेश में 6.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर का अंतर्वाह दर्ज किया गया, जो 2021-22 की दूसरी तिमाही के दौरान 3.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक है।

  • 2022-23 की दूसरी तिमाही में भारत के लिए निवल बाह्य वाणिज्यिक उधार में 0.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर का बहिर्वाह दर्ज किया गया, जबकि इसमें एक वर्ष पहले 4.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर का अंतर्वाह दर्ज किया गया था।

  • अनिवासी जमाओं में 2021-22 की दूसरी तिमाही में 0.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर के निवल बहिर्वाह की तुलना में 2.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवल अंतर्वाह दर्ज किया गया।

  • 2022-23 की दूसरी तिमाही में विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियों (बीओपी के आधार पर) में 30.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर की कमी हुई, जबकि 2021-22 की दूसरी तिमाही में 31.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर की अभिवृद्धि हुई थी (तालिका 1)।

अप्रैल-सितंबर 2022 (2022-23 की पहली छमाही) के दौरान भुगतान संतुलन

  • 2022-23 की पहली छमाही में भारत ने सकल घरेलू उत्पाद का 3.3 प्रतिशत का चालू खाता घाटा दर्ज किया, जो वस्तु व्यापार घाटे में तेज वृद्धि के कारण हुआ, जबकि 2021-22 की पहली छमाही में यह 0.2 प्रतिशत था।

  • सेवाओं और निजी अंतरणों की उच्च निवल प्राप्तियों के कारण वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 2022-23 की पहली छमाही में निवल अदृश्य प्राप्तियां अधिक थीं।

  • 2022-23 की पहली छमाही में 20.0 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवल एफडीआई अंतर्वाह 2021-22 की पहली छमाही में 20.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर के लगभग बराबर था। पोर्टफोलियो निवेश में 2022-23 की पहली छमाही में 8.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवल बहिर्वाह दर्ज किया गया, जबकि इसमें एक वर्ष पहले 4.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर का अंतर्वाह दर्ज किया गया था।

  • 2022-23 की पहली छमाही में, विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियों (बीओपी आधार पर) में 25.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर की कमी आई।

तालिका 1: भारत के भुगतान संतुलन की प्रमुख मदें
(बिलियन अमेरिकी डॉलर)
 जुलाई-सितंबर 2022 प्राजुलाई-सितंबर 2021अप्रैल-सितंबर 2022 प्राअप्रैल-सितंबर 2021
जमानामेनिवलजमानामेनिवलजमानामेनिवलजमानामेनिवल
ए. चालू खाता225.2261.6-36.4194.3204.0-9.7456.0510.6-54.5374.4377.5-3.1
1. माल112.0195.5-83.5104.8149.3-44.5234.8381.4-146.6202.2277.4-75.2
  जिसमें से:            
    पीओएल24.059.2-35.215.738.6-22.951.0112.7-61.728.669.5-41.0
2. सेवा80.045.634.461.435.825.6156.190.665.5117.666.251.4
3. प्राथमिक आय5.817.8-12.06.916.7-9.812.033.2-21.112.529.8-17.3
4. द्वितीयक आय27.52.724.821.22.119.053.15.547.642.14.038.0
बी. पूंजी लेखा और वित्तीय लेखा183.6146.437.3209.8201.48.4376.3321.654.8373.9372.01.9
  जिसमें से:            
    आरक्षित निधियों में परिवर्तन (वृद्धि (-)/कमी (+))30.4030.40.031.2-31.230.44.625.80.063.1-63.1
सी. भूल-चूक (-) (ए+बी)0.00.9-0.91.30.01.30.70.9-0.21.30.11.2
प्रा : प्रारंभिक
नोट : पूर्णांकन के कारण उप घटकों का योग कुल योग से भिन्न हो सकता है।

 

1 सीमा शुल्क आंकड़ों में अधोगामी समायोजन के कारण 2022-23 की पहली तिमाही के लिए चालू खाता घाटा 23.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर (जीडीपी का 2.8 प्रतिशत) से अधोगामी संशोधित किया गया है।

2 https://www.rbi.org.in/hindi/Scripts/PressReleases.aspx?Id=45679&Mode=0. दीर्घावधि शृंखला आंकड़ों के लिए कृपया देखें: https://dbie.rbi.org.in/DBIE/dbie.rbi?site=statistics बाह्य क्षेत्र  › अंतर्राष्ट्रीय व्यापार  › त्रैमासिक / वार्षिक


(साभार- www.rbi.org.in)

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


Rajanish Kant शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022
फरवरी में एक्सपोर्ट डॉलर टर्म में 17% बढ़ा, अप्रैल-फरवरी में व्यापार घाटा 24% कम हुआ
सितंबर 2016 से ही निर्यात में दर्ज किया जा रहा सुधार का रुख फरवरी, 2017 के दौरान भी बरकरार रहा। फरवरी, 2017 के दौरान  24490.27 मिलियन अमेरिकी डॉलर (164269.71 करोड़ रुपये) मूल्‍य की वस्‍तुओं का निर्यात किया गया, जो फरवरी, 2016 में  हुए निर्यात के मुकाबले डॉलर के लिहाज से 17.48 फीसदी ज्‍यादा है और रुपये के लिहाज से भी 15.48 फीसदी ज्‍यादा है। इसमें लम्‍बे अरसे बाद दहाई अंकों में वृद्धि दर्ज की गई है।

अप्रैल-फरवरी 2016-17 के दौरान निर्यात कुल मिलाकर 245413.05 मिलियन अमेरिकी डॉलर (1648743.26 करोड़ रुपये) का हुआ, जो पिछले साल की समान अ‍वधि में हुए निर्यात के मुकाबले डॉलर के लिहाज से 2.52 फीसदी और रुपये के लिहाज से 5.50 फीसदी अधिक है।

विश्व व्यापार संगठन के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2016 के दौरान निर्यात में वृद्धि पिछले साल के समान महीने के मुकाबले संयुक्त राज्य अमेरिका (5.61 फीसदी), यूरोपीय संघ (1.68 फीसदी) और जापान (10.87 फीसदी) में दर्ज की गई है। वहीं, दिसंबर 2016 के दौरान निर्यात में कमी पिछले साल के समान महीने के मुकाबले चीन (-6.20 फीसदी) में दर्ज की गई है।

आयात
फरवरी, 2017 के दौरान 33386.57 मिलियन अमेरिकी डॉलर (223942.06 करोड़ रुपये) मूल्‍य की वस्‍तुओं का आयात किया गया, जो फरवरी, 2016 में हुए आयात के मुकाबले डॉलर के लिहाज से 21.76 फीसदी ज्‍यादा है और रुपये के लिहाज से 19.69 फीसदी ज्‍यादा है। अप्रैल-फरवरी, 2016-17 के दौरान आयात कुल मिलाकर 340698.43 मिलियन डॉलर (2289598.48 करोड़ रुपये) का हुआ, जो पिछले साल की समान अवधि में हुए आयात के मुकाबले डॉलर के लिहाज से 3.67 फीसदी की ऋणात्‍मक वृद्धि दर्शाता है।

समग्र व्‍यापार संतुलन
कुल मिलाकर व्‍यापार संतुलन में बेहतरी दर्ज की गई है। वाणिज्‍यि‍क वस्‍तुओं एवं सेवाओं को एक साथ ध्‍यान में रखते हुए समग्र व्‍यापार घाटा अप्रैल-फरवरी, 2016-17 के दौरान 41808.38 मिलियन अमेरिकी डॉलर का रहने का अनुमान है, जो अप्रैल-फरवरी 2015-16 में दर्ज किए गए 55028.99 मिलियन अमेरिकी डॉलर के व्‍यापार घाटे से 24.0 फीसदी कम है।

((जनवरी में भी निर्यात में सुधार जारी रहा, व्यापार घाटे में कमी 
---------------------------------------------------------------------
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 

((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

Rajanish Kant गुरुवार, 16 मार्च 2017