Results for "लंदन स्टॉक एक्सचेंज"
नितिन गडकरी गुरुवार को लंदन स्‍टॉक एक्‍सचेंज में ट्रेडिंग की शुरुआत करने के साथ संबोधित भी करेंगे
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और शिपिंग मंत्री नितिन गडकरी को लंदन स्‍टॉक एक्‍सचेंज द्वारा अपने मेहमानों एवं मीडिया को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया है। बुनियादी ढांचागत क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा की गई पहल और भारत की विकास गाथा में निवेशकों को शिरकत करने हेतु दिये गये अवसरों को ध्‍यान में रखते हुए यह निमंत्रण दिया गया है। मंत्री महोदय 11 मई, 2017 यानी गुरुवार को लंदन स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एलएसई) में ट्रेडिंग का शुभारंभ करेंगे।
गडकरी का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के प्रथम मसाला बांड इश्‍यू की सूचीबद्धता का समय बिल्‍कुल निकट आ गया है। एलएसई में इस इश्‍यू के बांडों की सूचीबद्धता शीघ्र ही होने की संभावना है।
मसाला बांड एक ऐसी बड़ी पहल है जिसे भारत सरकार द्वारा प्रोत्‍साहित कि‍या जा रहा है। यही नहीं, विदेशी निवेशकों के बीच मसाला बांडों की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। मसाला बांड जारी कर भारतीय कंपनियां कॉर्पोरेट बांड के जरिये विदेशों से पैसे जुटा सकती हैं। 

Rajanish Kant मंगलवार, 9 मई 2017