Results for "मोंटेकार्लो लिमिटेड"
मोंटेकार्लो लिमिटेड (Montecarlo Ltd) ने आईपीओ के लिए सेबी को अर्जी दी
कंस्ट्रक्शन कंपनी मोंटेकार्लो लिमिटेड (Montecarlo Ltd) ने आईपीओ के लिए सेबी को अर्जी दी है। इसके जरिये कंपनी ₹550 करोड़ जुटाएगी। इसके तहत बिक्री के लिए ₹ 450 करोड़ के ताजा शेयर जारी किए जाएंगे और ऑफर फोर सेल के जरिये मौजूदा शेयरहोल्डर कनुभाई एम पटेल ट्रस्ट के करीब 30 लाख शेयर की बिक्री की जाएगी। 

कंपनी इस आईपीओ से मिले पैसों का इस्तेमाल अपने प्रोजेक्ट और कारोबारी कामों में करेगी। अहमदाबाद की करीब 20 साल पुरानी इस कंस्ट्रक्शन कंपनी को अच्छा खासा अनुभव है। कंपनी ने अब तक करीब 67 ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) प्रोजेक्ट पूरे किए हैं। पिछले साल दिसंबर तक कंपनी के पास ₹ 5300 करोड़ का ऑर्डर बुक है। 

(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO के जरिये खरीदे गए शेयर कितने दिनों तक अपने पास रखते हैं निवेशक?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: निवेशक IPO के प्रोस्पेक्टस का कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा पढ़ते हैं?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO का आवेदन फॉर्म ज्यादातर निवेशक कहां से खरीदते हैं?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO के बारे में जानकारी का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत क्या है ?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO में निवेश के दौरान किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO में निवेश पर निवेशकों की क्या राय है?

पढ़ें  बेटी तुम बहादुर ही बनना 



Plz Follow Me on: 

Rajanish Kant शुक्रवार, 11 मई 2018