Results for "बिटक्वाइंस"
बिटकॉइन के भारतीय निवेशकों, ट्रेडरों के लिए जरूरी खबर....
इन दिनों बिटकॉइन, जिसे क्रिप्टोकरेंसी कह सकते हैं, डिजिटल करेंसी कह सकते हैं, वर्चुअल या आभासी मुद्रा भी कह सकते हैं, की करेंसी वर्ल्ड धूम है। ये ऐसी करेंसी है जिसे ना तो हम छू सकते हैं और ना ही देख सकते हैं। ये इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में ही रहती है, लेकिन आज यह सबसे बेशकीमती करेंसी बन गई है। 

अमेरिका डॉलर, ब्रिटिश पौंड-स्टर्लिन, जापानी येन, यूरो, चीनी युआन से भी ताकतवर बन गई है। आज ही इसने लक्जमबर्ग स्थित Bitstamp exchange पर $7,066.44 का नया शिखर बनाकर फिसला है। मतलब, एक बिटक्वाइन की कीमत $ 7,000 तक पहुंच गई है। बिटक्वाइन की कीमत बढ़ने के पीछे की वजह को अगर देखा जाए तो वो है दुनिया के सबसे बड़े डेरिवेटिव्ज एक्सचेंज ऑपरेटर CME Group द्वारा बिटक्वाइन फ्यूचर शुरू किये जाने संबंधी खबर। यह खबर इसी हफ्ते की शुरुआत में आई थी। वहीं, भारतीय रुपय के टर्म में एक बिटक्वाइन की कीमत की बात करें तो यह 4.54 लाख रुपए पर पहुंच गई है। महज तीन महीने पहले इसकी कीमत 1.79 लाख रुपए प्रति बिटक्वाइन आंकी गई थी। 

ये तो हुई बिटक्वाइन के बारे में वैश्विक स्थिति। अब लौटते हैं भारत में बिटक्वाइन की स्थिति पर। भारत में अभी तक साफ-साफ नहीं है कि यह गैर-कानूनी है या कानूनी। आरबीआई इसमें निवेश को लेकर आगाह तो करता है लेकिन इसे अभी तक गैर-कानूनी घोषित नहीं किया है। वहीं सरकार ने कुछ समय पहले ही वर्चुअल या आभासी मुद्राओं की मौजूदा रूपरेखा पर गौर करने के उद्देश्‍य से वित्‍त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग ने विशेष सचिव (आर्थिक मामले) की अध्‍यक्षता में एक अंतर-अनुशासनात्‍मक समिति गठित की थी, जिसने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।

समिति ने सरकार से बिटक्वाइन ट्रेडर्स की दुकानदारी बंद करने की सिफारिश की है। आपको बता दें कि इस समिति में आर्थिक मामलों के विभाग, वित्‍तीय सेवा विभाग, राजस्‍व विभाग (सीबीडीटी), गृह मंत्रालय, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारतीय रिजर्व बैंक, नीति आयोग और भारतीय स्‍टेट बैंक का प्रतिनिधित्‍व है। समिति को इन कार्यों को पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी- (i) देश-विदेश में वर्चुअल मुद्राओं की मौजूदा स्थिति का जायजा  (ii) वर्चुअल मुद्राओं से संबंधित मौजूदा वैश्विक नियामकीय एवं कानूनी संरचनाओं पर गौर  (iii) इस तरह की वर्चुअल मुद्राओं से निपटने के उपाय सुझाएगी, जिनमें उपभोक्‍ता संरक्षण, मनी लांड्रिंग इत्‍यादि से संबंधित मुद्दे भी शामिल थे। (iv) वर्चुअल मुद्राओं से संबंधित ऐसे किसी भी मसले पर गौर करना, जो प्रासंगिक हो सकता है। समिति से तीन महीनों के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करने को कहा गया था। 
तो, अगर आप बिटक्वाइन में निवेश करते हैं या फिर बिटक्वाइन के ट्रेडर्स हैं, तो सावधान हो जाएं। 

((बिटकॉइन (Bitcoin)में पैसे लगाना कितना फायदेमंद, कितना नुकसानदेह?
((चेतावनी के बावजूद बिटकॉइन के प्रति भारतीयों की दीवानगी बढ़ी, RBI की आभासी मुद्राओं से सतर्क रहने की अपील बेअसर
((साइबर करेंसी बिटकॉइन का रुतबा बढ़ा, शेयर बाजार में ट्रेडिंग शुरू
((बिटकॉइन जैसी आभासी मुद्राओं से सावधान रहें, RBI ने की अपील
((वर्चुअल मुद्राओं की मौजूदा रूपरेखा पर गौर करने के लिए समिति का गठन, तीन महीने में रिपोर्ट पेश करना होगा
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
म्युचुअल फंड के बदल गए नियम, बदलाव से निवेशकों को फायदा या नुकसान, जानें विस्तार से  
((फाइनेंशियल प्लानिंग (वित्तीय योजना) क्या है और क्यों जरूरी है?
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 

((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

Rajanish Kant गुरुवार, 2 नवंबर 2017