Results for "पंजाब नेशनल बैंक"
SBI और PNB से लोन लेना हुआ सस्ता
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक औप पंजाब नेशनल बैंक से अगर आप लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, दोनों बैंकों ने लोन की ब्याज दरों में कमी कर दी है। बैंकों के इस फैसले से होम लोन समेत सभी तरह के लोन सस्‍ते हो जाएंगे।
पीएनबी ने ब्याज दर में 0.10 प्रतिशत अंक की कटौती करने का फैसला किया है। पीएनबी ने ब्याज दर में कटौती एक मार्च 2019 से लागू की जाएगी। यह कटौती विभिन्न समयावधि के कर्ज के लिये की गई है। पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंध निदेशक सुनील मेहता ने बताया कि अभी तक ब्‍याज की दर 8.55 प्रतिशत थी, जिसे घटाकर 8.45 प्रतिशत सालाना कर दिया गया है। वहीं तीन साल की अवधि के कर्ज के लिए ब्याज दर कम कर 8.65 प्रतिशत होगी।


इससे पहले देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 30 लाख रुपए तक के होम लोन की ब्याज दर 0.05 फीसदी तक घटा दी थी. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से कम हुई रेपो रेट के बाद बैंक ये फैसला ले रहे हैं।  

बचत, निवेश संबंधी beyourmoneymanager के लेख


Plz Follow Me on: 

Rajanish Kant शुक्रवार, 1 मार्च 2019
बचत खाते पर ब्याज कम करने वालों में अब पंजाब नेशनल बैंक भी शामिल
एसबीआई के बाद कई बैंक बचत खातों पर ब्याज दरों में कमी कर रहे हैं। बचत खाते पर पहले जहां हर जमा राशि पर सालाना 4 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा था, वहीं अब बैंक इसे दो स्तरीय और कई स्तरीय बना रहे हैं। 
पंजाब नेशनल बैंक भी बचत खाते पर ब्याज दर को कम करने वालों में शामिल हो गया है। 

पंजाब नेशनल बैंक ने ₹50 लाख तक की बचत जमा राशि पर सालाना ब्याज आधे प्रतिशत घटाकर 4 प्रतिशत से 3.5 प्रतिशत कर दिया है जबकि इससे अधिक की जमा बचत पर ब्याज दर पहले की ही तरह 4 प्रतिशत रहने दिया गया है। 

HDFC बैंक ने भी  ₹50 लाख तक की रकम पर ब्याज दरों में आधे प्रतिशत की कटौती कर दी है। बैंक अब इतनी रकम की बचत पर 4 प्रतिशत सालाना के बदले 3.5 प्रतिशत सालाना ब्याज देगा। हालांकि ₹50 लाख से अधिक की रकम पर अभी भी सालाना 4 प्रतिशत ब्याज देना जारी रखेगा।


इससे पहले 31 जुलाई को देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने एक करोड़ रुपए के बचत जमा खाते पर सालाना ब्याज दर 4 प्रतिशत से आधे प्रतिशत घटाकर 3.5 प्रतिशत कर दिया था। इस महीने के शुरुआत में एक्सिस बैंक ने ₹50 लाख तक की बचत जमा रकम पर सालाना ब्याज 4 प्रतिशत से कम कर 3.5 प्रतिशत कर दिया था।
बैंक ऑफ बड़ौदा और कर्नाटका बैंक ने भी ₹50 लाख तक की बचत जमा रकम पर सालाना ब्याज 4 प्रतिशत के मुकाबले 3.5 प्रतिशत कर दिया है।

Rajanish Kant शुक्रवार, 18 अगस्त 2017