Results for "डीजल"
16 जून से रोज बदलेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए कैसे पता करेंगे दाम
अगर आप के पास गाड़ी है तो अगली बार आप जब भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल या डीजल खरीदने जाएं, तो खरीदने से पहले इनके दाम जरूर देख लीजिएगा। दरअसल, अब तक 15 दिनों पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमतों की समीक्षा करती आ रही हैं, लेकिन 16 जून से पेट्रोल-डीजल के दाम  रोजाना बदलेंगे। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर अब हर दिन आपको पेट्रोल-डीजल की कीमत देखने की जरूरत पड़ेगी। 

इन कंपनियों ने कहा है कि हर रोज वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की कीमत में बदलाव के आधार पर पेट्रोल-डीजल के दाम भी बदलेंगे। कंपनियों के मुताबिक, इससे पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमत ज्यादा पारदर्शी,ज्यादा खुला, ज्यादा प्रतिस्पर्द्धी और बाजार के ज्यादा अनुकूल होगी। कंपनियों ने कहा कि इससे ग्राहकों को ही फायदा होगा।  

तो अब सवाल है कि आप कैसे पता करेंगे रोज-रोज के दाम: इसके तीन उपाय हैं

1-पहला, पेट्रोल-पंप के सेल्स रूम के पास हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमत की लगी लिस्ट देखें

2-दूसरा, पेट्रोल-डीजल लेने से पहले पेट्रोल-पंप की डिसपेंसिंग यूनिट पर उस दिन की कीमत जरूर देख लें 

3-और तीसरा है, अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर भी कीमत के बारे में पता कर सकते हैं...

> मोबाइल फोन से कीमत का पता करने के लिए भी आपके पास तीन विकल्प मौजूद हैं.....

क) अगर आप इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल भरवा रहे हैं तो कीमत जानने के लिए  तीन विकल्प हैं आपके पास 
- SMS: RSP<Space>DEALER CODE  to 9224992249

-कंपनी की वेबसाइट www.iocl.com पर जाएं, वहां Pump Locator विकल्प पर जाकर कीमत पता करें

-मोबाइल एप्स Fuel@IOC डाउनलोड करें, पेट्रोल पंप का लोकेशन डालें, दाम पता करें 

ख) अगर आप भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल भरवा रहे हैं तो कीमत जानने के लिए  तीन विकल्प हैं आपके पास 

- SMS: RSP<Space>DEALER CODE  to 9223112222

-कंपनी की वेबसाइट www.bharatpetroleum.in पर जाएं, वहां Pump Locator विकल्प पर जाकर कीमत पता करें

-मोबाइल एप्स smartdrive डाउनलोड करें, पेट्रोल पंप का लोकेशन डालें, दाम पता करें 

ग) अगर आप हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल भरवा रहे हैं तो कीमत जानने के लिए  तीन विकल्प हैं आपके पास 

- SMS: RSP<Space>DEALER CODE  to 9222201122

-कंपनी की वेबसाइट www.hindustanpetroleum.com पर जाएं, वहां Pump Locator विकल्प पर जाकर कीमत पता करें

-मोबाइल एप्स My HPCL डाउनलोड करें, पेट्रोल पंप का लोकेशन डालें, दाम पता करें 

एक बात याद रखियेगा, डीलर कोड हर पेट्रोल पंप पर डिस्प्ले होता है। तो, पेट्रोल-पंप पर पेट्रोल-डीजल भरवाते समय कीमत जरूर जांच लें। 

Rajanish Kant रविवार, 11 जून 2017