Results for "जेवर"
सोने के लिए शुभ रहा अक्षय तृतीया, मांग 30 प्रतिशत बढ़ी
सोना और प्रॉपर्टी में निवेश के लिए अक्षय तृतीया शुभ माना जाता है। नोटबंदी के बाद से सुस्त मांग की मार झेल रहे सोने के लिए अक्षय तृतीया शुभ साबित हुआ। माना जा रहा है कि पिछले साल के अक्षय तृतीया के मुकाबले इस साल अक्षय तृतीया पर सोने की मांग में 30 प्रतिशत का उछाल देखा गया। वहीं ग्राहकों की संख्या इस दौरान 50-60 प्रतिशत बढ़ी। GFMS Thomson Reuters का मानना है कि पिछले साल अक्षय तृतीया पर 17 टन सोने की बिक्री हुई थी। इसकी कीमत करीब 5 हजार करोड़ रुपए थी।

जूलर्स के मुताबिक, 30 हजार से 50 हजार रुपए के रेंज में सोने के गहने के कई विकल्प मौजूद रहने की वजह से ऐसा संभव हो पाया। बता दें कि 28 अप्रैल को अक्षय तृतीया थी।

भारत में इस साल अक्षय तृतीया पर सोने की कीमत पिछले साल के मुकाबले तीन प्रतिशत कम रही। इस कैलेंडर साल में विदेशी बाजारों में सोना जहां 10 प्रतिशत तक महंगा हुआ, वहीं भारतीय बाजारों में इसकी कीमत महज 3.7 प्रतिशत ही बढ़ी। ऐसा भारतीय रुपए की मजबूती की वजह से हुआ है। 

Rajanish Kant शनिवार, 29 अप्रैल 2017