Results for "जून 2017 में खुदरा महंगाई दर"
जून में खुदरा महंगाई दर में गिरावट
जून, 2017 के लिए ग्रामीण, शहरी और संयुक्त उपभोक्ता मूल्य सूचकांक संख्या (आधार 2012 = 100)
  1. केन्द्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के आधार वर्ष को 2010 = 100 के स्थान पर 2012 = 100 से संशोधित किया है। यह जनवरी, 2015 महीने के सूचकांकों के जारी होने के साथ ही प्रभावी हो जाएगा।

  1. इस प्रेस विज्ञप्ति के जरिए आधार 2012= 100 पर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (ग्रामीण, शहरी और संयुक्त) जून, 2017 महीने के लिए जारी किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई, ग्रामीण शहरी और संयुक्त) भी जून 2017 महीने के लिए जारी किया जा रहा है। सामान्य सूचकांकों और उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांकों के आधार पर राष्ट्रीय मुद्रा स्फीति दर (पिछले वर्ष के महीने की तुलना वर्तमान वर्ष के समान महीने से अर्थात् जून 2016 की तुलना में जून 2017) निम्न तालिका में दी गई हैः-


उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सामान्य) और उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक पर आधारित राष्ट्रीय मुद्रा स्फीति दर (%)
सूचकांकजून 2017 अस्थायीमई 2017 (अन्तिम)जून 2016 (अन्तिम)
ग्रामीणशहरीसंयुक्तग्रामीणशहरीसंयुक्तग्रामीणशहरीसंयुक्त
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सामान्य)1.591.411.542.302.132.186.295.265.77
उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक-1.62-3.16-2.12-0.60-1.85-1.057.698.167.79

  1. सामान्य सूचकांको और खाद्य सूचकांकों में मासिक बदलाव
सामान्य सूचकांको और खाद्य सूचकांकों में मासिक बदलाव (%) : मई 2017 की तुलना में जून 2017
सूचकांकग्रामीणशहरीसंयुक्त
सूचकांक मूल्यबदलावसूचकांक मूल्यबदलावसूचकांक मूल्यबदलाव
जून 2017मई 2017जून 2017मई 2017जून 2017मई 2017
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सामान्य)134.0133.30.53129.9129.30.46132.1131.40.53
उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक133.7132.50.91134.7132.31.81134.1132.41.28
जून 2017 के आकड़े अस्थायी है।                
  1. पूरे भारत और राज्य/केन्द्र शासित प्रदेशों के लिए इस प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा जून, 2017 के अस्थायी सूचकांक तथा मई, 2017 के लिए अन्तिम सूचकांक के आकड़े जारी किए जा रहे है। अनुलग्नक 1 में ग्रामीण, शहरी तथा संयुक्त समूहों के लिए जून, 2017 के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक और उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक के आकड़े प्रतिशत में दिए गए है। अनुलग्नक 2 में विभिन्न मदों में मुद्रा स्फीति दर दी गई है। अनुलग्नक 3 में राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (ग्रामीण, शहरी और संयुक्त) को दर्शाया गया है। अनुलग्नक 4 में 50 लाख से ज्यादा आबादी वाले राज्यों की मुद्रा स्फीति दर दी गई है। मंत्रालय की वेबसाइट (www.mospi.gov.in) पर राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश के अनुसार (राज्यवार) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आकड़े उपलब्ध हैं।
  2. एनएसएसओ के फील्ड ऑपरेशंस विभाग द्वारा चुने हुए शहरों से कीमतों के आकड़े जुटाए गए है। कुछ चुनिन्दा गाँवों से डाक विभाग द्वारा आकड़े संग्रह किए गए है। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा बनाए गए वेब पोर्टल्स द्वारा वस्तुओं के कीमतों के आकड़े प्राप्त किए गए है। (Source: pib.nic.in)







Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

Rajanish Kant गुरुवार, 13 जुलाई 2017