Results for "जीएसटी. GST"
व्यापारियों और दुकानदारों के परिसरों का दौरा अनुमति के बाद ही
मुख्य जीएसटी आयुक्त (दिल्ली क्षेत्र) के कार्यालय की ओर से स्पष्टीकरण, ‘विभाग का कोई भी अधिकारी अनुमति के बिना व्यापारियों और दुकानदारों के परिसरों का दौरा करने के लिए अधिकृत नहीं है ;  कोई भी कठिनाई होने पर फोन नंबर 011-23370115 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं’ 

मीडिया के ए‍क वर्ग में इस आशय की जानकारी दी गई है कि कुछ अवांछित तत्‍वों ने खुद को जीएसटी अधिकारी बताकर जीएसटी के नाम पर दुकानदारों और ग्राहकों से पैसा ऐंठने की कोशिश की है। मुख्य जीएसटी आयुक्त (दिल्ली क्षेत्र) के कार्यालय की ओर से यह स्पष्ट किया जाता है कि विभाग संक्रमण काल  में केवल दुकानदारों और व्यापारियों को सहूलियत देना चाहता है। विभाग का कोई भी अधिकारी अनुमति के बिना व्यापारियों और दुकानदारों के परिसरों का दौरा करने के लिए अधिकृत नहीं है। कोई भी कठिनाई होने पर केन्द्रीय राजस्व भवन, आई. पी. एस्टेट, नई दिल्ली में फोन नंबर 011-23370115 पर शिकायत  दर्ज करा सकते हैं। 

(जीएसटी ज्ञान GST Gyan : एक देश, एक बाजार, एक कर



Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

Rajanish Kant रविवार, 9 जुलाई 2017