Results for "क्या सस्ता क्या महंगा"
अब नए कर का जमाना, तो क्या सस्ता होगा, क्या महंगा होगा, यह जरूरी है जानना ...
लोकसभा में GST से जुड़े चारों विधेयकों को पास होने के साथ ही अब इस बात पर फोकस करना जरूरी हो गया है कि नए कर से क्या महंगा होगा और क्या सस्ता होगा। इसी साल एक जुलाई से जीएसटी लागू होना है।

यह हो सकता है सस्ता
- छोटी कारें, एसयूवी, बाइक
- पेंट और सीम
-मूवी टिकट
- बिजली के सामान(पंखे, बल्ब, वाटर हीटर, एयर कूलर)
- रोज़मर्रा की ज़रूरत के सामान
- रेडीमेड कपड़े

लेकिन ये हो सकता है महंगा
-लक्जरी कारों, बोतल बंद ड्रिंक्स, तंबाकू उत्पाद जैसी अहितकर वस्तुओं और कोयला जैसी पर्यावरण से जुड़ी चीजों पर अतिरिक्त उपकर भी लगाया जाएगा।
-इसके कारण तंबाकू पर मौजूदा एक्साइज ड्यूटी के मुकाबले जीएसटी की दर ज्यादा होगी जिससे सिगरेट के दाम बढ़ेंगे।
-14% सर्विस टैक्स भी जीएसटी के बाद बढ़ जाएगा जिससे मोबाइल फोन से बात करना महंगा हो सकता है।
-लग्जरी आइटम महंगी हो सकती हैं। ब्रांडेड टेक्सटाइल और ब्रैंडेड गहने भी महंगे हो सकते हैं।
-रेस्त्रां में खाना और होटल में ठहरने के साथ ही सेवा क्षेत्र से जुड़ी चीजें महंगी हो सकती है।
-रेल, बस और हवाई सफर हो सकता है महंगा क्योंकि इस पर सरकार सर्विस टैक्स लगा रही है।
-कर्मचारियों को कंपनी की ओर से मिलने वाली कुछ सुविधाएं, जैसे घर वापसी पर कर्मचारियों को छोड़ने के लिए शेयर्ड कार या कैफेटेरिया में मिलने वाले भोजन के लिए छूट मिलनी चाहिए और इस प्रावधान यानि जीएसटी के दायरे से बाहर रखना चाहिए।


Rajanish Kant गुरुवार, 30 मार्च 2017