Results for "कैश"
अगर SBI को ATM इस्तेमाल करते हैं, तो...
देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने अपने ATM ग्राहकों को झटका दिया हा। बैंक ने ATM  से निकालने वाले कैश की रोजाना सीमा 50 प्रतिशत घटा दी है। अब आप SBI के एटीएम से 1 दिन में सिर्फ 20 हजार रुपए ही निकाल सकते हैं। पहले ये लिमिट 40 हजार रुपए थी। नई लिमिट 31 अक्टूबर 2018 से लागू होगी।
बैंक ने अपने इस फैसले का बचाव करते हुए कहा है कि उसके एनालिसिस में पता चला है कि अधिकतर लोग एटीएम से इतनी ही रकम निकालते हैं। इसलिए अधिकतर ग्राहकों के लिए 20 हजार रुपए की लिमिट ठीक है। बैंक का ये भी कहना है कि वह यह देखना चाह रहा है कि क्या छोटी रकम के जरिए फ्रॉड पर लगाम लगाई जा सकती है।
बैंक ने हालांकि यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अगर किसी ग्राहक को ज्यादा कैश की जरूरत पड़ती है तो वो कार्ड के दूसरे वैरियंट के लिए अप्लाई कर सकता है। इस तरह के कार्ड उन लोगों को जारी किए जाते हैं तो अपने अकाउंट में ज्यादा मिनिमम बैलेंस रखते हैं।

Rajanish Kant मंगलवार, 2 अक्तूबर 2018
ATM में फिर होगी कैश की किल्लत, नए नियम से आएगी आफत!

ATM में फिर होगी कैश की किल्लत, नए नियम से आएगी आफत!

Rajanish Kant सोमवार, 20 अगस्त 2018
नकदी को ना ना...डिजिटल भुगतान का स्वागत
मोदी सरकार की नोटबंदी के बाद डिजिटल भुगतान की मुहिम जोर पकड़ रही है। नोटबंदी और निकासी की सीमा खत्म होने के बाद भी कैश का इस्तेमाल नोटबंदी से पहले की अवधि यानी पिछले साल 8 नवंबर के मुकाबले कम है। लोग 8 नवंबर से पहले के मुकाबले अब भी 26 प्रतिशत कम कैश का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर, यूपीआई समेत डिजिटल लेन-देन का प्रचलन बढ़ रहा है। 

रिजर्व बैंक की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 31 मार्च तक सिस्टम में 13.32 लाख करोड़ रुपए की कुल नकदी और मुद्रा प्रचलन में थी। फिलहाल सिस्टम में जो नकदी और मुद्रा है वह पिछले साल नवंबर के शुरुआत के 74 प्रतिशत है यानी 26 प्रतिशत कम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपए के नोटों पर प्रतिबंध लगाने के समय सिस्टम में 17.97 लाख करोड़ की नकदी और मुद्रा प्रचलन में थी। 

बैंकों से साप्ताहिक नकदी निकासी की बात करें, तो यह लगातार चौथे हफ्ते गिरी है।  10 मार्च वाले हफ्ते में 47,400 करोड़ रुपए की नकदी की निकासी हुई थी जो कि 31 मार्च को समाप्त हफ्ते में घटकर 22,194 करोड़ रुपए रह गई। 
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 

((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

Rajanish Kant सोमवार, 10 अप्रैल 2017