Results for "इरकॉन"
इरकॉन (IRCON) के आईपीओ को सेबी ने दी हरी झंडी
मार्केट रेगुलेटर सेबी ने सरकारी रेल कंपनी इरकॉन (IRCON) के आईपीओ को हरी झंडी दे दी है। इस आईपीओ के जरिये कंपनी ₹500 करोड़ जुटाएगी। आईपीओ को सितंबर में पेश किए जाने की उम्मीद है। इरकॉन ने आईपीओ के लिए सेबी को अर्जी दी थी। सेबी ने 13 जुलाई को आईपीओ लाने की मंजूरी दी। 

सरकार इस आईपीओ के जरिये कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 10 प्रतिशत या 99 लाख से अधिक शेयर कम करेगी। 

वित्त मंत्रालय एक और सरकारी रेल कंपनी आईआरएफसी (इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन-भारतीय रेलवे वित्त निगम) का भी आईपीओ लाने का मन बना रहा है और जल्द ही इसके आईपीओ की मंजूरी के लिए सेबी को अर्जी देने वाला है। 
सरकार RITES के आईपीओ को शानदार प्रतिसाद मिलने और प्रीमियम पर लिस्टिंग होने से इरकॉन और आईआरएफसी का आईपीओ लाने के लिए उत्साहित है। RITES के आईपीओ को 67 गुना अभिदान मिला था। 

सेबी ने एक और रेल कंपनी आरवीएनएल यानी रेल विकास निगम लिमिटेड के आईपीओ को मंजूरी दे चुका है। इस आईपीओ के जरिये सरकार इस कंपनी में अपनी 10 प्रतिशत हिस्सेदारी या 2.08 करोड़ इक्विटी शेयर कम करेगी। रेलवे मंत्रालय के तहत RITES, RVNL, IRCON, Indian Railway Finance Corp (IRFC) और Indian Railway Catering and Tourism Corporation Ltd (IRCTC) काम करने वाली सरकारी कंपनियां हैं। 

>आईपीओ Vs एफपीओ  Vs ओएफएस;  IPO vs FPO Vs OFS 

(बच्चों को फाइनेंशियल एजुकेशन क्यों देना चाहिए पर हिन्दी किताब- बेटा हमारा दौलतमंद बनेगा)
((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 

Rajanish Kant सोमवार, 16 जुलाई 2018