Results for "आरबीआई मोबाइल ऐप"
RBI की सारी खबरें स्मार्टफोन से जानना हुआ अब आसान, जानिए कैसे

देश के केंद्रीय बैंक RBI यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से जुड़ी जानकारी हासिल करना अब आसान हो गया है। आप स्मार्टफोन से आसानी से उन खबरों के बारे में अवगत हो सकते हैं। दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने औपचारिक तौर पर 'RBI' नाम से अपनी वेबसाइट का मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। यह एंड्रॉयड और IoS  प्लेटफॉर्म पर दोनों पर उपलब्ध है। इस ऐप को आप की वर्ड रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का इस्तेमाल कर प्ले स्टोर-एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। 
 Play Store/App Store
-'RBI'मोबाइल ऐप के फायदे: 
-अब स्मार्टफोन पर आरबीआई की सारी खबरें, नए नोटिफिकेशन और ट्वीट आदि मिला करेंगे, 
-आरबीआई की प्रेस रिलीज, आईएफएससी/एमआईसीआर कोड, बैंकों की छुट्टियों की जानकारी के साथ-साथ 
आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी के तहत बदलने वाले रेट की भी जानकारी तुरंत मिल पाएगी
-भारतीय मुद्रा रुपये के मुकाबले दुनिया की चार मुख्य करेंसी-अमेरिकी डॉलर, पाउंड, यूरो, येन  का रेफरेंस रेट भी इसी ऐप से पता चलता रहेगा.
- ऐप को ओपन करते ही जो पहला पेज सामने आएगा उसमें सबसे ऊपर जागरूक करने वाले संदेश दिखेंगे। इसके तहत 2000 और 500 के नए करेंसी नोट्स के डिजाइन दिखेंगे।
-इसके साथ ही ‘आरबीआई कहता है’ सीरीज के तहत आरबीआई का केवाईसी से जुड़ा संदेश दिखेगा. 
-इनमें किसी को भी क्लिक करने पर इस पूरी खबर का टेक्स्ट और जन-जागरुकता से जुड़े सारे संदेश दिखेंगे.
-इसके अलावा यूजर इसमें पुश नोटिफिकेशन का ऑप्शन भी शुरू कर सकता है, जिससे आरबीआई की किसी भी नई रिलीज, नए फैसले का इंस्टेंट अलर्ट फोन पर मिल जाएगा. इस ऐप को यूजर फ्रेंडली बनाने और रोचक बनाने के लिए यूजर्स ई-मेल के जरिए फीडबैक और अपने सुझाव भी भेज सकते हैं. इस एप के जरिए आरबीआई के हर फैसले से जुड़ा जा सकता है.
Source: rbi.org.in
((वॉरेन बफेट को इंडेक्स फंड पसंद है, कहा, दूसरे निवेश में निवेशक नहीं मैनेजर अमीर बनते हैं 
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 

((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 
((इनकम टैक्स में छूट 80 C के अलावा कहां-कहां मिलती है; Income Tax Rebate beyond 80 C  
((इनकम टैक्स का नोटिस मिले, तो क्या करें; If you get Income Tax Notice, what to do 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

Rajanish Kant शनिवार, 11 मार्च 2017