Results for "अवाना लॉजिस्टिक"
अवाना लॉजिस्टिक (Avana Logistek) ने आईपीओ(IPO) के लिए अर्जी दी
लॉजिस्टिक कंपनी अवाना लॉजिस्टिक (Avana Logistek) ने मार्केट रेगुलेटर सेबी को आईपीओ (IPO) के लिए अर्जी (DRHP: Draft Red Herring Prospectus)  दी है। इस आईपीओ के तहत ₹300 करोड़ के ताजा शेयरों की बिक्री की जाएगी जबकि ओएफएस यानी ऑफर फॉर सेल के तहत प्रोमोटर ग्रुप फर्म ट्रांसवर्ल्ड होल्डिंग्स के 43 लाख शेयर बेचे जाएंगे। 

Shreyas Shipping and Logisticsकी सहयोगी कंपनी अवाना लॉजिस्टिक Shreyas Relay Systems और Balaji Shipping Lines के मर्जर से बनी है। मार्च 2018 तक ट्रांसवर्ल्ड होल्डिंग्स की Shreyas Shipping में 56.25 प्रतिशत हिस्सेदारी थी जबकि अवाना 70.8 प्रतिशत की हिस्सेदारी। 


>आईपीओ Vs एफपीओ  Vs ओएफएस;  IPO vs FPO Vs OFS 



Plz Follow Me on: 

Rajanish Kant मंगलवार, 19 जून 2018