Results for "अमेरिकी टैक्स रिफॉर्म प्रस्ताव"
अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को टैक्स रिफॉर्म प्रस्ताव से झूमें, डाओ जोंस 56 अंक तो नैस्डेक 73 अंक बढ़ा
अमेरिकी और यूरोपीय शेयर बाजार बुधवार को शानदार तेजी के साथ बंद हुए। अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा कॉरपोरेट और व्यक्तिगत कर की  मौजूदा दरों में कटौती के प्रस्ताव से बाजार को ताकत मिली। हालांकि, कुछ जानकार ट्रंप के कर सुधार प्रस्तावों पर नाराजगी भी जता रहे हैं। 

अमेरिका के डाओ जोंस ने 56.39 अंक, S&P 500 ने 10.20 अंक और नैस्डेक ने 73.10 अंकों की शानदार बढ़त दर्ज की। उधर, ब्रिटेन के FTSE 100 इंडेक्स ने 27.77 अंक, फ्रांस के कैक 40 ने 13.20 अंक और जर्मनी के डैक्स ने 52.21 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार किया।  

आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी घोषणा का एक महत्वपूर्ण वादा था टैक्स की मौजूदा दरों में कटौती। ताजा कर सुधार प्रस्तावों के मुताबिक, व्यक्तिगत करों के स्लैब में कमी की जाएगी। फिलहाल सात स्लैब है जिसे घटाकर तीन स्लैब किया जाएगा। इसके अलावा, अधिकतम व्यक्तिगत कर की दर मौजूदा 39.6 प्रतिशत से घटाकर 35 प्रतिशत किया जाएगा, हालांकि न्यूनतम व्यक्तिगत कर की दर को मौजूदा 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत किया जाएगा। मतलब, छोटे आयकर दाताओं को इस टैक्स रिफॉर्म प्रस्ताव से किसी तरह की राहत मिलती नहीं दिख रही है। 

वहीं इस प्रस्ताव में कॉरपोरेट जगत को कुछ राहत देने की कोशिश की गई है। कॉरपोरेट टैक्स की मौजूदा दर को 35 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत किया जाएगा। इससे कंपनियों के प्रदर्शन में सुधार होगा और लाभदायिकता (Profitability) बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि इससे सरकारी खजाने पर 1.6 ट्रिलियन डॉलर का बोझ आएगा। 

((अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को मिले-जुले बंद, डाओ जोंस 12 अंक टूटा, नैस्डेक 10 अंक बढ़ा
(अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(बुधवार)

(एशियाई बाजारों का प्रदर्शन-(बुधवार)



> भारतीय शेयर बाजार में गिरावट की वजह:
-सेंसेक्स, निफ्टी लगातार सातवें दिन गिरे
-9 महीने में सबसे अधिक लगातार गिरावट
-भारत-म्यांमार सीमा पर भारतीय सैनिकों का ऑपरेशन
- विदेशी पूंजी के आउटफ्लो से डॉलर के मुकाबले रुपये छह महीने के निचले स्तर पर, विदेशी निवेशक
इस महीने अब तक 777 मिलियन डॉलर के शेयर बेचे, यही नहीं अगस्त में भी उन्होंने 2 बिलियन डॉलर के
शेयर बेचे
-घरेलू ग्रोथ में कमी और महंगाई दर के बढ़ने ी आशंका के बीच रिजर्व बैंक द्वारा 3,4 अक्टूबर की बैठक
के बाद ब्याज दर स्थिर रखे जाने की संभावना
-जानकारों के मुताबिक, बैठक में रिजर्व बैंक ग्रोथ अनुमान घटा सकता है, 7.4 प्रतिशत से 7.3 प्रतिशत कर
सकता है
-फेडरल रिजर्व की चेयरपर्सन जैनेट येलेन द्वारा ब्याज दरों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के संकेत

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 

((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

Rajanish Kant गुरुवार, 28 सितंबर 2017