बुधवार, 17 जुलाई 2019

अन्नाई इन्फ्रा को आईपीओ के लिए सेबी की हरी झंडी


अन्नाई इन्फ्रा डेवलपर्स को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की मंजूरी मिल गई है। अन्नाई इन्फ्रा इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण क्षेत्र की कंपनी है। 

सेबी की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार अन्नाई इन्फ्रा डेवलपर्स के आईपीओ प्रस्ताव पर 12 जुलाई, 2019 को नियामक ने ‘निष्कर्ष’ पत्र जारी किया है। किसी भी कंपनी के लिए आईपीओ, एफपीओ या राइट्स इश्यू लाने के लिए सेबी का निष्कर्ष आवश्यक होता है। 

अन्नाई इन्फ्रा ने आईपीओ के लिए दस्तावेज इसी साल 30 मार्च को जमा किए थे। 

तमिलनाडु की कंपनी का आईपीओ एक करोड़ इक्विटी शेयरों का होगा। बाजार सूत्रों के अनुसार आईपीओ का कुल आकार 200 से 225 करोड़ रुपये होगा। कंपनी के शेयरों को बंबई शेयर बाजार और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध कराया जाएगा। 

(साभार- पीटीआई)
>आईपीओ Vs एफपीओ  Vs ओएफएस;  IPO vs FPO Vs OFS 
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'


Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें