शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2019

बजट के प्रस्ताव चुनाव की दृष्टि से नहीं : गोयल


वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पर विपक्षी दलों की आलोचनाओं का जवाब देते हुए शुक्रवार को कहा कि बजट 2019-20 में की गयी घोषणाएं आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से नहीं की गई हैं।

गोयल ने सीआईआई के एक कार्यक्रम में शुक्रवार को कहा, " बजट चुनाव की दृष्टि से नहीं बनाया गया है, 100 चीजें करने के लिए होती हैं... जरूरी और अति-आवश्यक मुद्दों पर इंतजार नहीं किया जा सकता है।" 

कृषि क्षेत्र के संकट को दूर करने के लिए सरकार ने बजट में किसानों को 6,000 रुपये सालाना देने की घोषणा की है। यह राशि तीन किस्तों में दी जाएगी। 

इस कदम का बचाव करते हुए गोयल ने कहा कि बजट में छोटे किसानों को जो सहायता दी गई वो खैरात नहीं है बल्कि किसानों के प्रति सरकार का कर्तव्य है। 

वित्त मंत्री ने कहा कि गुजरात और महाराष्ट्र दोनों राज्य किसानों की जानकारियां दे रहे हैं, यहां के किसानों को प्रस्तावित योजना का लाभ मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि यह अंतरिम बजट "लेखानुदान नहीं बल्कि वोट के लिए लोखा-जोखा है।

(सौ. पीटीआई भाषा)
बचत, निवेश संबंधी beyourmoneymanager के लेख


Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें