सेबी की बोर्ड बैठक में कई अहम फैसले, म्युचुअल फंड में निवेश करना हुआ सस्ता, ट्रेडिंग की समय सीमा बढ़ाने पर चर्चा नहीं हुई

मार्केट रेगुलेटर सेबी की आज बोर्ड बैठक हुई। बैठक में आईपीओ लिस्टिंग, कमोडिटी मार्केट में विदेशियों के निवेश, म्युचुअल फंड में निवेश की लागत के संबंध में कई अहम फैसले लिए गए। 
>कमोडिटी मार्केट में FPI निवेश:
- FPI (फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स) की KYC शर्तों पर चर्चा हुई
-एफपीआई की केवाईसी का संशोधित सर्कुलर जल्द जारी किया जाएगा
-कमोडिटी में एफपीआई निवेश की मंजूरी दे दी है
>3 दिन में होगी IPO लिस्टिंग:
-लिस्टिंग की मोहलत घटाकर T+3 कर दी है
-पहले यह अवधि T+6 यानी, आईपीओ की 
लिस्टिंग अब तीन वर्किंग दिन में हो जाएगी
-कॉरपोरेट बॉन्ड के जरिए 25 फीसदी कर्ज ले सकते हैं
- ट्रेडिंग की समय सीमा बढ़ाने पर बोर्ड में कोई चर्चा नहीं हुई।
>कमोडिटी में विदेशी निवेश का रास्ता खुला:
-कमोडिटी में विदेशी निवेश को मंजूरी दे दी है
-कमोडिटी डेरिवेटिव में भी एफपीआई को मंजूरी मिली
-एग्री वायदा की फीस घटाई गई।
>म्यूचुअल फंड निवेश में आएगी पारदर्शिता:
-म्युचुअल फंड का एक्सपेंस रेश्यो 2.2 फीसदी से घटाकर
 2 फीसदी कर दिया गया है
-इससे इसमें निवेश करने वाले निवेशकों को फायदा होगा
-कंपनियां म्यूचुअल फंड को मैनेज करने के लिए निवेशकों 
से चार्ज लेती हैं। अभी इसकी अधिकतम दर 2.5 फीसदी है। 



Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं