वैरॉक (Varroc) इंजीनियरिंग का आईपीओ आज खुलेगा

ऑटो पार्ट्स बनाने और आपूर्ति करने वाली कंपनी वैरॉक (Varroc) इंजीनियरिंग का आईपीओ आज खुलेगा और 28 जून को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड ₹965-₹967 प्रति शेयर। इस आईपीओ के जरिये कंपनी 2 करोड़ शेयर की बिक्री करके करीब ₹2,000 करोड़ रुपए जुटाएगी। 

1988 में अस्तित्व में आई वैरॉक इंजीनियरिंग बाहरी प्रकाश व्यवस्था, पावरट्रेन, बिजली और इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटो पार्ट्स और चेसिस की डिजाइन करती है, निर्माण करती है और दुनियाभर में सप्लाई करती है। यह मुख्य तौर पर यात्री कारों और मोटरसाइकिल सेगमेंट के लिए काम करती है। फिलहाल कंपनी की 36 विश्वस्तरीय मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट है और 10 देशों में 16 रिसर्च और डेवलपमेंट केंद्र है। 


इस आईपीओ की बुक रनिंग लीड मैनेजर Kotak Mahindra Capital Company, Citigroup Global Markets India, Credit Suisse Securities (India) और IIFL Holdings है जबकि Link Intime India इसकी रजिस्ट्रार है। 




Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं