स्पंदना स्फूर्ति (spandana sphoorty) फाइनेंशियल ने आईपीओ के लिए अर्जी दी

छोटे-छोटे लोन देने वाली कंपनी स्पंदना स्फूर्ति (spandana sphoorty) फाइनेंशियल ने मार्केट रेगुलेटर सेबी को  आईपीओ  के लिए अर्जी दी है। 

इस अर्जी के मुताबिक, कंपनी आईपीओ के तहत ₹4,000 मिलियन का ताजा शेयर बेचेगी, जबकि ऑफर फॉर सेल के जरिये कुल 13,146,595 शेयरों की बिक्री की जाएगी, जिसमें मौजूदा शेयरहोल्डर Kanchenjunga Ltd के 8,817,567 शेयर,  Padmaja GangiReddy के 1,423,114 शेयर शामिल हैं। 

स्पंदना स्फूर्ति (spandana sphoorty) फाइनेंशियल की बात करें तो यह 1998 से लोगों को इनकम जेनरेशन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी, गोल्ड लोन, अंतरिम लोन जैसे अलग-अलग उद्देश्यों के लिए लोन देती है। कंपनी की 15 राज्यों में 694 शाखाएं हैं और करीब 55 लाख ग्राहक हैं। 

कंपनी का ग्रॉस लोन पोर्टफोलियो लगातार बढ़ रहा है। दिसंबर 2017 तिमाही में यह ₹2721 करोड़ था जो कि मार्च 2018 में बढ़कर ₹3166 करोड़ पर पहुंच गया।

>आईपीओ Vs एफपीओ  Vs ओएफएस;  IPO vs FPO Vs OFS 



Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं