वेक्टस इंडस्ट्रीज ने आईपीओ क लिए सेबी को अर्जी दी

प्लास्टिक वाटर टैंक और पाइप बनाने वाली कंपनी वेक्टस इंडस्ट्रीज ने आईपीओ के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी को अर्जी दी है। इस आईपीओ के जरिये कंपनी की योजना करीब ₹500 करोड़ जुटाने की है। 

इस आईपीओ के तहत कंपनी ₹85 करोड़ का फ्रेश शेयर जारी करेगी और ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिये मौजूदा शेयरहोल्डर कंपनी का करीब  39 लाख शेयर बेचेगी। पीई फर्म Credor की सहयोगी कंपनी Latinia  की वेक्टस इंडस्ट्रीज में 21.65 प्रतिशत हिस्सेदारी है और इस आईपीओ के जरिये वह कंपनी से पूरी तरह से अपना हिस्सा बेचकर निकल जाएगी। इस कंपनी के मौजूदा प्रोमोटर्स आशीष बहेती और अतुल लड्ढा का कंपनी में हिस्सेदारी क्रमश: 31.41 प्रतिशत और 29.19 प्रतिशत है।   

 इस आईपीओ को Edelweiss Financial Services Ltd, ICICI Securities Ltd और IDFC Bank Ltd मैनेज  कर रही है। 

>आईपीओ Vs एफपीओ  Vs ओएफएस;  IPO vs FPO Vs OFS 



Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं