आवास फाइनेंसियर्स (Aavas Financiers) ने आईपीओ के लिए अर्जी दी


होम लोन देने वाली कंपनी आवास फाइनेंसियर्स (Aavas Financiers) ने आईपीओ के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी को अर्जी दी है। पूर्व में ए यू हाउसिंग फाइनेंस नाम से जानी जाने वाली इस कंपनी ने अपना ऑपरेशन मार्च 2012 में शुरू किया था।

इस आईपीओ के जरिये कंपनी ₹400 करोड़ का ताजा शेयर बेचेगी जबकि मौजूदा शेयरहोल्डर के 160 लाख शेयरों की बिक्री करेगी। इस आईपीओ से कंपनी के शेयरहोल्डर्स प्राइवेट इक्विटी फर्म Kedaara Capital & Partners Group को आंशिक तौर पर कंपनी से निकलने का मौका मिलेगा।

फिलहाल आवास फाइनेंसियर्स में Lake District की हिस्सेदारी 49.84%, ESCL की 24.21% और Master Fund की 10.62% हिस्सेदारी है। Kedaara Capital का Lake District में 69.11% हिस्सा है। आवास फाइनेंसियर्स  द्वारा लाए जा रहे आईपीओ के जरिये Lake District का करीब 88 लाख शेयर्स और ESCL का 42.8 लाख शेयर बेचा जाएगा।

फिलहाल यह कंपनी 165 शाखाओं के जरिये 8 राज्यों राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और दिल्ली में होम लोन मुहैया करा रही है।




Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं