HDFC बैंक ने म्युचुअल फंड में पैसे लगाने वालों के लिए खास सुविधा शुरू की, ऐसे उठायें फायदा

अगर आप म्युचुअल फंड में पैसे लगाते हैं और आपको कर्ज की जरूरत है, तो HDFC बैंक आपको चुटकियों में लोन देगा। कोई दस्तावेज देने की जरूरत नहीं और बैंक की शाखा भी नहीं जाना होगा। जी हां, देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ने HDFC बैंक ने  म्युचुअल फंड के निवेशकों को आसानी से लोन देने के लिए डिजिटल लोन अगेंस्ट म्युचुअल फंड ( LAMF) सुविधा की शुरुआत की है। 

बैंक ने इस सुविधा की शुरुआत म्युचुअल फंड ट्रांसफर सर्विस देने वाली कंपनी CAMS (Computer Age Management Services) (https://www.camsonline.com/) के साथ मिलकर शुरू की है। सीएएमएस देश की 15 म्युचुअल फंड कंपनियों और इंडस्ट्री के करीब 60 प्रतिशत एयूएम को फंड ट्रांसफर की सुविधा देती है। 

>इसके लिए क्या करना होगा
-डिजिटल लोन अगेंस्ट म्युचुअल फंड की सुविधा केवल भारतीय नागरिकों के लिए है
-यह सुविधा बैंक के सभी ग्राहकों यानी खाताधारकों के लिए है
-लोन लेने के लिए म्युचुअल फंड होल्डिंग्स को गिरवी रखना पड़ेगा
-म्युचुअल फंड होल्डिंग्स को गिरवी रखने के साथ ही ओवरड्राफ्ट लिमिट तय करना होगा
-कोई भी यह काम ऑनलाइन कर सकता है, केवल तीन मिनट के भीतर
-म्युचुअल फंड होल्डिंग्स को गिरवी रखकर लोन आपको मिनटों में मिल जाएगा,
लेकिन पारंपरिक तरीके से म्युचुअल फंड स्कीम को गिरवी रखकर लोन लेने
के लिए 5-6 कार्यकारी दिन का इंतजार करना पड़ता है

>कैसे करें लोन के लिए अप्लाई:
-HDFC बैंक की वेबसाइट  (https://www.hdfcbank.com/) पर जाकर 
कोई भी शख्स तीन आसान कदमों में म्युचुअल फंड के बदले लोन ले 
सकते हैं
-यानी सबसे पहले आप HDFC बैंक की वेबसाइट पर जाएं
-बैंक की वेबसाइट के जरिये myCAMS लॉगइन करें और 
अपने म्युचुअल फंड पोर्टफोलियो से उस फंड को चुनें जिसको 
गिरवी रखकर आप लोन लेना चाहते हैं
-फिर लोन नियम व शर्तें (लोन टर्म्स एंड कंडीशंस-Loan Terms and Conditions) पर क्लिक करें 
-आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP (One Time Password) आएगा, जिसे 
सही जगह पर डालना है, ओटीपी डालते ही आपके अकाउंट में लोन के पैसे 
आ जाएंगे इस्तेमाल करने के लिए
-इस सुविधा का फायदा बैंक के सभी ग्राहक उठा सकते हैं
-इसके लिए ग्राहक के पास CAMS के साथ रजिस्टर्ड म्युचुअल 
फंड कंपनियों की कम से कम कोई एक स्कीम होनी चाहिए

>डिजिटल लोन अगेंस्ट म्युचुअल फंड की खास बातें : 
-आपके खाते में इस्तेमाल करने के लिए तुरंत पैसे आ जाएंगे
-इक्विटी और डेट दोनों तरह की म्युचुअल फंड स्कीम के लिए सुविधा 
-निवेशक बिना किसी भुगतान (Liquidation) के  म्युचुअल फंड स्कीम को 
बरकरार रख सकता है
-बिना क्रेडिट हिस्ट्री के पहली बार कर्ज लेने वालों को भी कर्ज मिल सकता है
-जितना पैसों का इस्तेमाल किया जाएगा, ब्याज केवल उतने पर ही वसूल जाएगा
-देशभर में बैंक की वेबसाइट के जरिये यह सुविधा उपलब्ध 
-ऑनलाइन नया कर्ज ले सकते हैं और पुराना कर्ज को बढ़ा सकते हैं

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
म्युचुअल फंड के बदल गए नियम, बदलाव से निवेशकों को फायदा या नुकसान, जानें विस्तार से  
((फाइनेंशियल प्लानिंग (वित्तीय योजना) क्या है और क्यों जरूरी है?
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 
(बच्चों को फाइनेंशियल एजुकेशन क्यों देना चाहिए पर हिन्दी किताब- बेटा हमारा दौलतमंद बनेगा)
((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं