जून में थोक महंगाई दर में कमी, सालाना आधार पर WPI@0.90%

थोक मूल्‍य सूचकांक (आधार वर्ष : 2011-12 = 100) जून, 2017 की समीक्षा 

जून, 2017 के दौरान ‘सभी जिंसों’ के लिए आधिकारिक थोक मूल्‍य सूचकांक (आधार वर्ष 2011-12 =100) इससे पिछले महीने के 112.8 (अनंतिम) से 0.1 प्रतिशत घटकर 112.7 अंक (अनंतिम) हो गया।

मुद्रास्‍फिति

वार्षिक थोक मूल्‍य सूचकांक (डब्‍ल्‍यूयूपीआई) पर आधारित मुद्रास्‍फिति की वार्षिक दर जून, 2017 के दौरान जून, 2016 की तुलना में 0.90 प्रतिशत (अनंतिम) रही। वित्त वर्ष मुद्रास्‍फिति दर अब तक – 0.44 प्रतिशत रही जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 3.71 प्रतिशत थी।

विभिन्‍न जिन्स समूहों के सूचकांक मे उतार-चढ़ाव इस प्रकार रहे:-

प्राथमिक वस्‍तुएं (भारांक 22.62 प्रतिशत)

इस प्रमुख समूह का पिछले महीने 126.5 अंक (अनंतिम) से 0.3 प्रतिशत बढ़कर 126.9 अंक (अनंतिम) रहा। महीने के दौरान जिन समूहों और वस्‍तुओं के सूचकांक में उतार-चढ़ाव देखे गए, वे इस प्रकार हैं :
खाद्य उत्‍पाद’ समूह का सूचकांक पिछले महीने के 137.7 (अनंतिम) से 0.9 प्रतिशत बढ़कर 139 अंक (अनंतिम) रह गया। ऐसा फलों एवं सब्जियों (6 प्रतिशत), समुद्री मछली (2 प्रतिशत) तथा अंडा, पोल्ट्री चिकन, अंतदेर्शीय मछली तथा दूध(प्रत्येक 1 प्रतिशत) भाव बढ़ने से हुआ। लेकिन पान पत्ता(46 प्रतिशत),मटर/चवाली (4 प्रतिशत), उड़द , रागी, ज्‍वार, मूंग, मसूर, चना,अरहर मसाले, चाय तथा बाजरा (3%) तथा राजमा (2%) तथा गेहूं (1.1%) भाव गिरने से हुआ।


‘गैर-खाद्य पदार्थ’ समूह का सूचकांक पिछले महीने के 119.8 अंक (अनंतिम) से 1.7 प्रतिशत घटकर 117.8 अंक (अनंतिम) हो गया।ऐसा फूलों  (17%), गवार  बीज (8%) कच्चा रबर (5%),सूरजमुखी (4%) अरंडी बीज (3%) मूंगफली बीज, कपास बीज, सोयाबीन, क्‍यार फाइबर, तिल बीज (2%) तथा अलसी बीच और राई तथा  सरसो बीज  (प्रत्‍येक 1%) भाव में कमी से हुआ। लेकिन कच्‍चा कपास, करड़ी बीज, नाइजर बीज, कच्‍चा सिल्‍क तथा कोपरा (नारियल) के भाव (प्रत्‍येक में एक%) बढ़े।

खनिज समूह का सूचकांक पिछले महीने के 114.8 (अनंतिम) से 1.3 प्रतिशत बढ़कर 116.3 रहा। ऐसा जस्‍ता सांद्र, (12%) लौह अयस्‍क, लेड सांद्र (प्रत्‍येक 9%)  तांबा सांद्र (2%) तथा क्रोमाइट (1%) के भाव बढ़ने से हुआ। लेकिन मैगजीन अयस्‍क की कीमत में (21%) कमी आई।

कच्‍चा पेट्रोल और प्राकृतिक गैस समूह का सूचकांक पिछले महीने के 71.1 (अनंतिम) से 2.4 प्रतिशत गिरकर 69.4 (अनंतिम) रहा। ऐसा कच्‍चे तेल की कीमत (3%) में कमी से हुआ।


(Source: pib.nic.in)
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'




Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

कोई टिप्पणी नहीं