अमेरिकी शेयर बाजार में बुधवार को शानदार तेजी, डाओ जोंस नए शिखर पर, जैनेट येलेन के बयान ने भरा जोश

अमेरिकी और यूरोपीय शेयर बाजार बुधवार को फेडरल रिजर्व की चेयरपर्सन जैनेट येलेन के ब्याज दर में बदलाव संबंधी बयान से शानदार तेजी के साथ बंद हुए। अमेरिकी इंडेक्स डाओ जोंस नए शिखर पर पहुंच गया। जैनेट ने ब्याज दर में बढ़ोतरी के अपने रुख को थोड़ा नरम के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा है कि ब्याज
दर में बढ़ोतरी धीरे-धीरे की जाएगी।

अमेरिका के डाओ जोंस ने 123.07 अंक, नैस्डेक ने 67.87 अंक जबकि S&P 500 ने 17.72 अंकों की शानदार मजबूती दर्ज की। वहीं, ब्रिटेन के  FTSE 100 ने 87.17 अंक, जर्मनी के डैक्स ने 189.56 अंक और फ्रांस के कैक 40 ने 81.53 अंकों की तेजी के साथ कारोबार किया।
((अमेरिकी बाजार मंगलवार को मिले-जुले निपटे, डाओ जोंस और एस एंड पी 500 में मामूली बदलाव, नैस्डेक में तेजी 
(अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(बुधवार)






Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

कोई टिप्पणी नहीं