7 जुलाई तक खरीफ फसलों की बुआई 404.27 लाख हेक्टेयर में

खरीफ फसलों की बुआई 7 जुलाई तक पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले बढ़ी है। कृषि मंत्रालय ने राज्यों से मिली रिपोर्टों के हवाले से बताया है कि तो 7 जुलाई, 2017 तक खरीफ फसलों का कुल बुआई रकबा 404.27 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है, जबकि पिछले वर्ष इस समय तक यह रकबा 371.39 लाख हेक्टेयर था।

इस दौरान 79.81 लाख हेक्टेयर में धान की बुआई/रोपाई हुई है, जबकि 44.11 लाख हेक्टेयर में दलहन, 80.78 लाख हेक्टेयर में मोटा अनाज,  47.93 लाख हेक्टेयर में गन्ना और 71.82 लाख हेक्टेयर में कपास की बुआई हुई है।

अब तक हुई बुआई का रकबा और पिछले साल इसी समय के दौरान हुई बुआई के रकबे का ब्यौरा:-
GFX......

((30 जून तक खरीफ फसलों की बुआई 222.30 लाख हेक्टेयर में, धान की बुआई पिछड़ी

कोई टिप्पणी नहीं