कर्नाटका बैंक के ग्राहकगण कृप्या ध्यान दें, होम और कार लोन सस्ता हो गया है

कर्नाटका बैंक ने मौद्रिक पॉलिसी समिति बैठक से पहले अपने ग्राहकों को सौगात दी है। बैंक ने एमसीएलआर यानी कोष की सीमांत लागत दर में 25-55 आधार अंक यानी 0.22-0.55 प्रतिशत तक कमी कर दी है। नई दरें एक अप्रैल से लागू हो गईं हैं। एमसीएलआर में इस कटौती के बाद कर्ज लेना सस्ता हो गया है। 

बैंक के इस फैसले के बाद ओवरनाइट टेन्योर के लिए एमसीएलआर 8.90 प्रतिशत से घटकर 8.40 प्रतिशत और एक महीने की घटकर 9 प्रतिशत से 8.45 प्रतिशत हो गई है यानी अगर आप इतने दिनों के लिए कर्ज लेते हैं तो आपको इन दरों पर ब्याज चुकाना होगा। 

उसी तरह तीन महीने की एमसीएलआर 9.05 प्रतिशत से 8.55 प्रतिशत, छह महीने की 9.10 प्रतिशत से 8.70 प्रतिशत और एक साल की 9.15 प्रतिशत से 8.90 प्रतिशत हो गई है। आपको बता दें कि मौद्रिक पॉलिसी समिति ब्याज दरों पर फैसला के लिए बुधवार और गुरुवार को बैठक करेगी। ज्यादातर जानकारों का मानना है कि इस बैठक में नीतिगत दर मौजूदा स्तर पर ही रहेगी यानी कोई बदलाव नहीं होगा। 

भारतीय स्टेट बैंक से कर्ज लेना हुआ सस्ता

कोई टिप्पणी नहीं