गाड़ियों का बीमा करवाना हुआ महंगा, जानिए आप पर कितना बढ़ेगा बोझ

भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI: Insurance Regulatory & Development  Authority Of India) ने अलग-अलग कैटेगरी की गाडि़यों का प्रीमियम 41% तक महंगा कर दिया है। नई दरें 
वित्त वर्ष 2017-18 के लिए लागू होंगी। रेगुलेटर ने मंगलवार यानी 28 मार्च को इसकी अधिसूचना जारी कर दी थी।  इस फैसले के बाद गाड़ियों का इंश्योरेंस करवाना महंगा हो जाएगा। 

> छोटी और बड़ी कारों के लिए:
छोटी कारों (1,000 सीसी तक) के लिए मोटर थर्ड पार्टी प्रीमियम को पहले जितना ही 2,055 रुपए ही रखा गया है। लेकिन, 1,000-1,500  सीसी वाली कारों के लिए मोटर थर्ड पार्टी प्रीमियम की दरें 40% बढ़ाकर 3,232 रुपए कर दी गई हैं।  

उसी तरह, 1500 सीसी से बड़ी कारों और एसयूवी के मालिकों को एक अप्रैल से मोटर थर्ड पार्टी प्रीमियम के तौर पर 6164 रुपए के मुकाबले 40 % ज्यादा यानी 8630 रुपए देना पड़ेगा। हालांकि, विंटेज और क्लासिक कार क्लब ऑफ इंडिया द्वारा प्रमाणित निजी विंटेज कारों पर मोटर थर्ड पार्टी प्रीमियम में 25% छूट की घोषणा की गई है। 

>दोपहिया वाहन:
75 सीसी तक की क्षमता वाली दोपहिये वाहनों का मोटर थर्ड पार्टी प्रीमियम नहीं बढ़ा है। यह पहले की तरह 569 रुपए रहेगा। लेकिन, 75-100 सीसी क्षमता वाले दोपहिये वाहन मालिकों को 16 % ज्यादा यानी 720 रुपए और 150-350 सीसी वालों को 40% ज्यादा यानी 970 रुपए देने पड़ेंगे। 

अगर आप सुपर बाइक्स (350 सीसी से अधिक) के मालिक हैं तो आपको मोटर थर्ड पार्टी प्रीमियम के तौर पर अब 884 रुपए के मुकाबले 26% ज्यादा यानी 1,114 रुपए देने होंगे।

>ट्रक:
बात अगर ट्रकों के प्रीमियम की करें तो पब्लिक कैरियर सेगमेंट वाले 7.5 टन (ग्रॉस व्हीकल वेट) से कम वजन वाले ट्रकों के मोटर थर्ड पार्टी प्रीमियम में कोई  बदलाव नहीं किया गया है।  
((फाइनेंस का फंडा: भाग-17, IRDA का क्या काम है 

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 

((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

कोई टिप्पणी नहीं