औद्योगिक उत्पादन अक्टूबर में 1.9% घटा, कैपिटल गुड्स और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ने दिया झटका

देश के औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) में अक्‍टूबर में गिरावट आई। कैपिटल गुड्स के उत्पादन में कमी और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के कमजोर प्रदर्शन की वजह से अक्‍टूबर में औद्योगिक उत्पादन 1.9 % घटा है जबकि पिछले साल अक्टूबर में इसने 9.9% की बढ़ोतरी दर्ज की। 

इससे पहले जुलाई में औद्योगिक उत्पादन 2.5% घटा था, जबकि अगस्त में यह 0.7% नीचे आया था। हालांकि, इसके  बाद सितंबर में इसमें 0.7% की बढ़ोतरी हुई थी। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के अनुसार, इस वित्त वर्ष की अप्रैल से अक्‍टूबर अवधि में औद्योगिक उत्पादन 0.3 % घटा है जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 4.8% बढ़ा था।

मुख्य रूप से मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के बेहतर प्रदर्शन और कैपिटल गुड्स का उत्पादन 16.5% बढ़ने की वजह से उस समय औद्योगिक उत्पादन बढ़ा था।  आईआईपी में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का योगदान 75% है। अक्‍टूबर में मैन्युपैक्चरिंग सेक्टर का उत्पादन 2.4% घटा। इसी तरह कैपिटल गुड्स का  उत्पादन 25.9% नीचे आया।

उद्योगों के संदर्भ में बात की जाए तो विनिर्माण क्षेत्र के 22 में से 12 समूहों में अक्‍टूबर में गिरावट रही। 

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार...

अक्टूबर 2016-17 में IIP (%)(Y-o-Y):
कुल: 9.9% (अक्टूबर 2015-16)vs (-1.9%) (अक्टूबर 2016-17)      
>सेक्टर                अक्टूबर 2015-16      अक्टूबर 2016-17
-माइनिंग                  5.3                          -1.1
-----------------------------------------------------------------------
-मैन्युफैक्चरिंग            10.6                       -2.4
------------------------------------------------------------------------
-इलेक्ट्रिसिटी              9.0                          1.1
------------------------------------------------------------------------
-बेसिक गुड्स              4.2                          4.1
------------------------------------------------------------------------
-कैपिटल गुड्स           16.5                        -25.9
---------------------------------------------------------------------------
-इंटमीडिएट गुड्स         6.3                         2.9
---------------------------------------------------------------------------
((फाइनेंस का फंडा: भाग-16, क्या है IIP 

कोई टिप्पणी नहीं