वित्तीय शिक्षा (फाइनेंशियल एजुकेशन) यानी जिंदगी बिन तुम्हारे अधूरी, वित्तीय शिक्षा के 10 बड़े लाभ

आपने जमकर पढ़ाई की, जीतोड़ मेहनत कर बढ़िया  नौकरी हासिल कर ली, आपको भारी-भरकम सैलरी मिल रही है, अब शादी की बारी है और फिर बच्चे होंगे...और इस तरह से  जिंदगी चलती रहती है। लेकिन, इस सबके बीच हम एक चीज नजरअंदाज कर देते हैं और वो है वित्तीय या आर्थिक शिक्षा यानी फाइनेंशियल एजुकेशन । पैसे कमाना तो शुरू कर देते हैं लेकिन हममें से कितने लोग अपने पैसों का सही प्रबंधन कर पाते हैं या पैसों के प्रबंधन की कला में शिक्षित हैं। 
हम अपने पैसों से अपनी मौजूदा जरूरतों को ही पूरी करने में इस तरह मशगूल रहते हैं कि आने वाले समय में हम अपनी वित्तीय जरूरतों पर ध्यान ही नहीं देते हैं। अपने घर का बजट नहीं बनाने का नुकसान ये होता है कि हमें अपनी कमाई और खर्च का अंदाजा ही नहीं रहता है। समय पर टैक्स प्लानिंग नहीं करने से चूक जाते हैं और फिर किसी के कहने पर बेकार की निवेश योजनाओं में पैसे लगा देते हैं। आपको कौन सी इंश्योरेंस पॉलिसी चाहिए, ये इंश्योरेंस एजेंट तय करते हैं आप नहीं, क्योंकि वित्तीय शिक्षा आपके लिए कोई मायने ही नहीं रखता है। कौन से शेयर में पैसे लगाने हैं, कौन सी म्युचुअल फंड पॉलिसी खरीदनी है, इस बात का  फैसला हम नहीं करते, बल्कि शेयर मार्केट एक्सपर्ट या फिर शेयरों पर जानकारी देने वाले न्यूज़ चैनल या फिर अखबार तय करते हैं। कोई भी ऐरे-गैरे के झांसे में आकर आप पोंझी स्कीम्स में अपनी गाढ़ी कमाई गंवा देते हैं। 
आजकल वित्तीय शिक्षा की अहमियत काफी बढ़ गई है। दो क्षेत्रों से लगातार इस तरह की एजुकेशन की मांग उठाई जा रही है। आवश्यकता से अधिक खर्च करने से आर्थिक हालात बिगड़ जाते हैं। आज नौजवान अपनी चादर से ज्यादा पैर पसारकर शाही  जिंदगी बिताने के शौकीन होते हैं। इसलिए उनके क्रेडिट कार्ड पर कर्ज काफी बढ़ जाता है और कई बार जोश में वे ऐसी जगह पैसा फंसा देते हैं, जहां से रिटर्न मिलने की कोई संभावना नहीं होती या संभावना ना के बराबर होती है।  

बाजार में आजकल कई नई और जटिल निवेश संबंधी योजनाएं आ गई हैं, जिनमें निवेश करने से पहले आर्थिक विशेषज्ञों से राय लेने की आवश्यकता होती है। उतार-चढ़ाव से भरी बाजार की स्थिति और टैक्स कानूनों में लगातार बदलाव से अच्छी आर्थिक शिक्षा की जरूरत महसूस की जा रही है। 

आजकल सरकारी कर्मचारी भी अच्छा रिटर्न देने वाली योजनाओं में पैसा लगाना पसंद करते हैं। वह सिर्फ रिटायरमेंट के बाद होने वाले लाभ के बारे में अब नहीं सोचते। हालांकि रिटायरमेंट के बाद की योजना बनाना बेहद महत्वपूर्ण है। 

>वित्तीय शिक्षा के लाभ:
-इससे आपको आर्थिक रूप से सुरक्षित भविष्य बनाने में मदद मिलती है। अगर किसी व्यक्ति को वित्त के प्रबंधन की समझ नहीं होती है तो वह भविष्य के उद्देश्यों की पूर्ति करने के लिए किसी व्यक्ति या परिवार की क्षमता को ही प्रभावित करती है। और आगे आने वाले  समय में उसको वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। 
-जीवन में यकायक पड़ने वाली जरूरतों के लिए तैयार रहना चाहिए। अगर आप अपनी वित्तीय योजना में भविष्य में अचानक पैदा होने वाली जटिल और आकस्मिक समस्याओं को शामिल करके चलते हैं तो आप आने वाले समय में अनदेखी और मुश्किल चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं। 
-अच्छी वित्तीय समझ रखने वाले व्यक्ति कभी भी उन योजनाओं में धन का निवेश नहीं करते, जिन्हें खुद ना समझ रहे हों। वह बाजार के लुभावने मायाजाल में भूलकर भी नहीं फंसते। 
-वित्तीय शिक्षा हासिल कर अपनी गाढ़ी कमाई के धन के सुरक्षित निवेश से आप में संतुष्टि और किसी कार्य के सफलतापूर्वक पूरा करने की भावना आती है। वित्तीय उद्देश्यों को पूरा करने के लिए आर्थिक शिक्षा बेहद जरूरी है। 
-वित्त के प्रति अनुशासित दृष्टिकोण से यह आपको एक जिम्मेदार नागरिक बनाती है। यह लोगों को अधिक खर्च करने से रोकती है और उनमें बचत और निवेश की आदत को बढ़ावा देती है। 
-इससे आप अपनी निवेश योजनाओं को ग्राहकों पर जबर्दस्ती थोपने की बैंक की कलाकारी से परिचित होते हैं और उसके भ्रमजाल या शब्दों के जाल में नहीं फंसते। 
-आपको अंदर से यह अहसास होता है कि आप अपने परिवार के लिए एक अच्छा उदाहरण पेश कर रहे हैं। 
-वित्त का प्रबंधन करने की आपकी क्षमता आपको जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी लाभ पहुंचाती है। 
(("दौलतमंद बनने की चाहत है, तो फाइनेंस, इतिहास, केमिस्ट्री, बायोलॉजी को भूल जाएं!"
((क्या करें महिलाएं, अगर निवेश और फाइनेंस की बेसिक जानकारी ना हो ?   


((निवेश करने के 6 बड़े फायदे Why should we invest?
((वित्तीय योजना (फाइनेंशियल प्लानिंग) क्या है और क्यों जरूरी है? What is Financial Planning&Why is it necessary?
((तीन अकाउंट खुलवायें..शेयर-शेयर खेलें...Need 3 accounts to become stock Market Investor
((म्युचुअल फंड क्या है, इसमें निवेश के 10 फायदे... What is Mutual Fund, 10 Benefits of MF Investment
(शेयर क्या है? शेयर मार्केट क्या है? What is Share? What is Share Market?
((दुनिया के प्रमुख शेयर बाजार या स्टॉक एक्सचेंज  World's Main Share Market or Stock Exchange   
((What Is Savings&Investment बचत और निवेश क्या है
((कैशलेस लेन-देन के तरीके   Cashless Transaction ke tarike 
((टैक्स बचाने के  11 आसान  तरीके  11  Ways to Save Tax   

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 
((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

Plz Follow Me on: 
((फाइनेंशियल फ्रीडम (आर्थिक आजादी)-कैसे हासिल करें; Economic or Financial Freedom-How to enjoy 

कोई टिप्पणी नहीं