SBI के बाद ICICI बैंक ने होम लोन सस्ता किया, महिलाओं को मिलेगा 9.15% ब्याज पर होम लोन

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक के होम लोन सस्ता किये जाने के बाद दूसरे सबसे बड़े बैंक ICICI बैंक ने भी होम लोन में 0.15% की कटौती कर दी है।  नई दरें 2 नवंबर से लागू हो गई हैं। बैंक के इस फैसले के बाद महिला ग्राहकों को 75 लाख  रुपए तक होम लोन 9.30% की जगह 9.15% सालाना ब्याज पर, जबकि नौकरी-पेशा ग्राहकों को 9.35% की जगह 9.20% सालाना ब्याज पर  मिलेगा।  

कल ही भारतीय स्टेट बैंक ने होम लोन की दरों में 0.15% की कटौती की घोषणा करते हुए इसे 9.30% से9.15% कर दिया था। हालांकि  बैंक महिला ग्राहकों को 75 लाख रुपए तक का होम लोन 9.10% ब्याज पर देगा। 

इससे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकों को दीपावली का तोहफा देते हुए एमसीएलआर यानी Marginal Cost Of Funds Lending Rates(कोष की सीमांत लागत) में कटौती कर दी थी। एसबीआई ने एमसीएलआर 0.15% कम करके 8.90% जबकि आईसीआईसीआई बैंक ने 0.10% घटाकर 8.95% कर दिया है। नई दरें  1 नवंबर से लागू हो गईं। बैंकों के इस फैसले से ग्राहकों को सस्ता कर्ज मिल सकेगा। 

((SBI, ICICI बैंक का दीपावली का तोहफा, सस्ते किए कर्ज 

कोई टिप्पणी नहीं