26 अगस्त तक 1019 लाख हेक्टेयर से अधिक खरीफ बुआई

राज्यों से मिली सूचनाओं के मुताबिक 26 अगस्त, 2016 तक कुल बुआई क्षेत्र 1019.10 लाख हेक्टेयर है, जबकि बीते साल समान अवधि में यह आंकड़ा 973.40 लाख हेक्टेयर था। इस दौरान धान, मोटे अनाज, दलहन और तिलहन का रकबा बढ़ा है जबकि गन्ना, कपास का रकबा घटा है। 

इस दौरान धान की बुआई/ रोपनी 363.07 लाख हेक्‍टेयर, दलहन की 139.42 लाख हेक्‍टेयर, मोटे अनाजों की 182.99 लाख हेक्‍टेयर, तिलहन की 177.74 लाख हेक्‍टेयर, गन्‍ने की 45.55 लाख हेक्‍टेयर तथा कपास की 102.78 लाख हेक्‍टेयर क्षेत्र में बुआई कर ली गई है।

इस साल और बीते साल अभी तक बुआई के आंकड़े निम्नलिखित हैं:


2 टिप्‍पणियां