जीएसटी ज्ञान GST Gyan-14:जीएसटी के अंतर्गत प्रस्तावित भुगतान प्रक्रिया की प्रमुख विशेषताएं क्या है।

प्रश्नः 14. जीएसटी के अंतर्गत प्रस्तावित भुगतान प्रक्रिया की प्रमुख विशेषताएं क्या है।
उत्तरः जीएसटी के अंतर्गत प्रस्तावित भुगतान प्रक्रिया की प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार हैः
 i.इलेक्ट्रोनिक भुगतान प्रक्रिया- किसी भी चरण में कागजी काम नहीं।
 ii.      चालान जेनरेशन- जीएसटीएन के लिए एकल इंटर फेस।     
 iii.     भुगतान सहजता- ऑनलाइन बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड, एनईएफटी/आरटीजीएस से 
भुगतान किया जा सकता है। बैंकों में चेक/नकद भुगतान किया जा सकता है।       
  iv.     ऑटो पोपुलेशन विशेषता के साथ साझा चालान      
  v.     एकल चालान का उपयोग और एकल भुगतान व्यवस्था।      
  vi.     अधिकृत बैंकों का साझा सेट।      
 vii.       लेखा कार्य के लिए साझा कोड।  

जीएसटी ज्ञान GST Gyan-13: जीएसटी के अंतर्गत रिटर्न फाइल करने की प्रस्तावित प्रक्रिया की प्रमुख 
विशेषताएं क्या है।
जीएसटी ज्ञान GST Gyan-9: जीएसटी लागू करने में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) का उपयोग कैसे किया जाएगा।
जीएसटी ज्ञान GST Gyan-7: क्या जीएसटी व्यवस्था के अंतर्गत वस्तु और सेवाओं के बीच क्रेडिट का आड़े-तिरछे अतिरिक्त उपयोग किया जा सकता है?
जीएसटी ज्ञान GST Gyan-6: सीजीएसटी तथा एसजीएसटी  टैक्स कैसे लगाया जाएगा।
जीएसटी ज्ञान GST Gyan-5: भारत में जीएसटी का प्रशासनिक स्वरूप कैसा होगा?
जीएसटी ज्ञान GST Gyan-4: GST के अस्तित्व में आने की कहानी 
जीएसटी ज्ञान GST Gyan-3: केन्‍द्र और राज्‍य स्‍तर पर कौन से करों को जीएसटी में शामिल किया जा रहा है
जीएसटी ज्ञान GST Gyan-2: जीएसटी से क्‍या लाभ हैं?



कोई टिप्पणी नहीं