ईपीएफ और पीपीएफ क्या है

अक्सर लोगों को ईपीएफ (Employe Provident Fund-कर्मचारी भविष्य निधि ) और पीपीएफ (Public Provident Fund-सार्वजनिक भविष्य निधि) को लेकर असमंजस में पड़ते हुए देखा होगा। हालांकि दोनों खाता लंबी अवधि की बचत का विकल्प मुहैया कराते हैं फिर भी इन दोनों में खास अंतर है। आइए जानते हैं आखिर क्या है दोनों में फर्क...

> EPF की खास बातें:
-ये अकाउंट नौकरी पेशा लोगों के लिए होता है।
-इसमें नौकरी-पेशा लोगों के नियोक्ता (Employee) उनकी
सैलरी से हर महीने कुछ निश्चित रकम काटकर (मौजूदा समय में 12%)
पीएफ ऑफिस में जमा करा देता है। यह तय रकम सरकार द्वारा निर्धारित होती है
-पीएफ पर इनकम टैक्स  छूट मिलती है
-पीएफ में जमा की गई रकम, उस पर मिलने वाले ब्याज और खाते
 से निकाली गई रकम (Withdrawal) सभी टैक्स फ्री होते हैं।
-इस पर मिलने वाली ब्याज दर की हर साल समीक्षा होती है
-ईपीएफ का पैसा आप अपनी मौजूदा नौकरी छोड़ने के बाद
कभी भी निकाल सकते हैं।
-रिटायरमेंट फंड के तौर पर पीएफ अच्छा विकल्प माना जाता है।
-पीएफ खाते में लंबी अवधि में चक्रवृद्धि ब्याज की वजह से
अच्छा-खासा पैसा जमा जाता है।

((EPF निकासी पर नहीं लगेगा टैक्स, जेटली ने वापस लिया प्रस्ताव

>PPF की खास बातें:
-एक सरकारी बचत योजना, जो बैंक और पोस्ट ऑफिस द्वारा
चलाई जाती है।
-अपनी स्वेच्छा से इसमें अपना खाता खुलवाने की सुविधा
-ये खाता खुलवाने के लिए जरूरी नहीं कि आप किसी ऑफिस
में सैलरी पर काम करते हों
-बतौर सलाहकार, फ्रीलांसर और संविदा (अनुबंध) के आधार
पर काम करने वाले, बिजनेस करने वाले ते हैं तब भी आप
अपना खाता खुलवा सकते हैं।
-पीपीएफ अकाउंट पर भी टैक्स छूट मिलती है
-इसमें मिलने वाली ब्याज दर की हर तिमाही समीक्षा

((टैक्स फ्री बॉन्ड, एफडी, पीपीएफ में बेहतर कौन ? 
((सुकन्या समृद्धि योजना (SSY),PPF या फिर टैक्स सेविंग FD !
((NPS और PF में से बेहतर कौन ?

PF पर मिलने वाली ब्याज दर की हर साल जबकि  PPF पर मिलने वाली ब्याज दर की हर तिमाही में समीक्षा होती है। PF की सालाना ब्याज दर समीक्षा तो पहले से ही होती आ रही है लेकिन PPF पर मिलने वाली ब्याज दर की तिमाही समीक्षा अप्रैल 2016 से शुरू की गई है।  PPF के अलावा दूसरी छोटी सरकारी बचत योजनाओं मसलन, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना,सुकन्या समृद्धि स्कीम,नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र, मंथली इनकम स्कीम्स, मासिक आय स्कीम, पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम पर भी मिलने वाली ब्याज दर की समीक्षा अप्रैल 2016 से शुरू हुई है।

((PPF, किसान विकास पत्र में पैसे लगाने वालों के लिए जरूरी खबर, नई ब्याज दर अधिसूचित 
सरकारी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बदलाव नहीं, जुलाई-सितंबर के लिए ब्याज दर अधिसूचित 
((What Is Income, Spending, Savings, Investment
आमदनी (इनकम), खर्च, बचत और निवेश क्या हैं 
((What Is Financial Planning & Why is it important? 
फाइनेंशियल प्लानिंग (वित्तीय योजना) क्या है और क्यों जरूरी है?
((What Is NPS, एनपीएस क्या है
((What Is FMPs (Fixed Maturity Plans)
एफएमपी (फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान्स) क्या है
((What Is Masala Bond,मसाला बॉन्ड क्या है
((क्यों और कैसे बनें beyourmoneymanager? 
((सिर्फ तीन कदमों में कैसे पूरी करें फाइनेंशियल प्लानिंग की दुनिया
(('आर्थिक स्वतंत्रता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है'
((अपने पसंदीदा सितारों से सीखें बचत, निवेश और वेल्थ मैनेजमेंट के गुर
((महिलाओं को क्यों सीखना चाहिए निवेश और फाइनेंस की बेसिक्स 
((फाइनेंशियल सफर को सुहाना बनाता है 'मनी मित्र', कैसे जानने के 
((म्युचुअल फंड के जरिए फाइनेंशियल प्लानिंग पूरी करें
((म्युचुअल फंड: क्यों है निवेश का सबसे बेहतर जरिया: भाग-1
((म्युचुअल फंड: क्यों है निवेश का सबसे बेहतर जरिया: भाग-2
((म्युचुअल फंड कंपनियों की सूची
((टीचर हैं तो क्या हुआ, फाइनेंशियल प्लानिंग करना तो, बनता है बॉस
((डॉक्टर कैसे ठीक रखें फाइनेंशियल सेहत 
((शादी की खुशी में फाइनेंशियल प्लानिंग करना कहीं भूल तो नहीं गए
((ट्रेजरी बिल्स (टी-बिल्स) क्या है
((NPS और PF में से बेहतर कौन ?
((फाइनेंस का फंडा: भाग-14, PFRDA का क्या काम है 
((सुरक्षित रिटायरमेंट: आज की तैयारी, कल की बेफिक्र जिंदगी
((60 साल की उम्र में करोड़पति बनने के लिए क्या करें
(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं