8 जुलाई तक खरीफ फसलों की बुआई 406 लाख हेक्टेयर के पार

राज्यों से मिली सूचनाओं के मुताबिक 8 जुलाई, 2016 तक कुल बुआई क्षेत्र 406.27 लाख हेक्टेयर है, जबकि बीते साल समान अवधि में यह आंकड़ा 431.82 लाख हेक्टेयर था। इस दौरान धान, दलहन और गन्ना का रकबा बढ़ा है जबकि तिलहन, मोटे अनाज, कपास का रकबा घटा है।

सूचनाओं के मुताबिक धान की बुआई/रोपाई 81.93 लाख हेक्टेयर, दालों की बुआई 45.94 लाख हेक्टेयर में, मोटे अनाज की बुआई 75.02 लाख हेक्टेयर में, तिलहन की बुआई 82.28 लाख हेक्टेयर में, गन्ने की बुआई 45.78 लाख हेक्टेयर में और कपास की बुआई 67.89 लाख हेक्टेयर में हुई है।


इस साल और बीते साल अभी तक बुआई के आंकड़े निम्नलिखित हैं:


((1 जुलाई तक खरीफ बुआई 279 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 216 लाख हेक्टेयर  
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
((प्रॉपर्टी बाजार: अनबिके फ्लैट बढ़े, नए प्रोजेक्ट टले, कब आएंगे 'अच्छे दिन'? 
(ब्लॉग एक, फायदे अनेक


Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं