इस हफ्ते फोकस में: अमेरिका, यूके के जीडीपी नंबर, फेड, बैंक ऑफ जापान की बैठक

इस हफ्ते दुनिया भर की इकोनॉमी की नजर अमेरिका, यूके के इस साल की पहली तिमाही के जीडीपी  नंबर के अलावा अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व और बैंक ऑफ जापान की मौद्रिक नीति पर भी रहेगी।  फेडरल रिजर्व ब्याज दर बढ़ाता है या नहीं, इसको लेकर शेयर और बांड मार्केट भी गंभीर रहेगा।

कुछ समय पहले दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी चीन के इस साल जनवरी-मार्च तिमाही के  जीडीपी नंबर उत्साहजनक नहीं रहा। चीन ने इस दौरान सालाना आधार पर 6.7 % की दर से विकास  करने की जानकारी दी थी, जो कि सरकार के अनुमान के मुताबिक तो है लेकिन इससे पिछली तिमाही और साल 2015 के मुकाबले कम है।

((चीन को लेकर चिंता जारी, जनवरी-मार्च में विकास दर घटकर 6.7% हुई

अब इस हफ्ते दुनिया की आर्थिक महाशक्ति अमेरिका के अलावा यूके के जीडीपी नंबर की घोषणा होने वाली है। ग्लोबल इकोनॉमी की नजर इन आंकड़ों पर रहेगी। बुधवार को यूके की इस साल की पहली तिमाही के जीडीपी नंबर की पहली झलक मिलेगी। गुरुवार को अमेरिकी ग्रोथ का पहला अनुमान जारी होगा। इस साल की पहली तिमाही की ग्रोथ को लेकर अच्छे आंकड़े की उम्मीद नहीं है। जानकारों के मुताबिक, जीडीपी ग्रोथ 0.8% और 0.3% रह सकती है।

((फाइनेंस का फंडा: भाग-15, GDP के मायने 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर

मंगलवार और बुधवार को अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक भी इस हफ्ते फोकस में है। बैठक में
ब्याज दर स्थिर रहने का अनुमान है। इस बैठक के स्टेटमेंट से इस साल जून में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर
बढ़ाने की संभावनाओं का भी पता चलेगा।

जापान गुरुवार को इंडस्ट्रियल आउटपुट, महंगाई और रिटेल सेल्स के आंकड़े जारी करेगा। इसी दिन बैंक ऑफ
जापान क्रेडिट पॉलिसी की घोषणा करेगा। कई लोग जापान के केंद्रीय बैंक से प्रोत्साहन की उम्मीद कर रहे हैं।

((शेयर बाजार निवेशकों के लिए कंपनियों के नतीजे के मायने -भाग-1


कोई टिप्पणी नहीं