अलग-अलग इन्वेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (निवेश साधन) क्या होते हैं ?

आप पैसे कमाते हैं। उन पैसों में से कुछ खर्च करते हैं, कुछ बचत करते हैं और कुछ चैरिटी के लिए इस्तेमाल करते हैं। बचत में से कुछ पैसों का आप निवेश या इनवेस्ट ( भविष्य में रिटर्न या मुनाफे की उम्मीद में किसी चीज या फाइनेंशियल प्रोडक्ट पर ग्राहकों द्वारा पैसे खर्च करना) करते हैं।

निवेश करने में कुछ जोखिम या रिस्क ( वित्तीय नुकसान होने की आशंका) भी अंतर्निहित होते हैं। ऐसे में जानकार किसी एक ही फाइनेंशियल प्रोडक्ट में सारे पैसे लगाने के बदले अलग-अलग इन्वेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट्स
(निवेश साधन) में पैसे लगाने की सलाह देते हैं। लेकिन, हममें से कई लोग अलग-अलग इन्वेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (निवेश साधन) को लेकर असमंजस में पड़े जाते हैं।

अगर आप भी अलग-अलग इन्वेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (निवेश साधन) को लेकर उलझन में हैं तो चलिए आपको इसका सीधा सा मतलब बताते हैं। सोना, रियल इस्टेट, एफडी, आरडी में निवेश के बारे में हममें से ज्यादातर लोग जानते हैं और लंबे समय इन निवेश साधनों में निवेश को तरजीह देते रहे हैं। लेकिन इसके अलावा भी निवेश साधन हैं जो आपको मुनाफा तो दे सकते हैं पर इसके साथ रिस्क भी जुड़े हुए हैं।

1-इक्विटी या शेयर या स्टॉक:
A-BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) के प्रोडक्ट: इक्विटी, डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स,
इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स (IRD),डेट

B-NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज-) के प्रोडक्ट:
-Capital Market:Equities,Indices, Mutual Funds, Exchange Traded Funds,
Initial Public Offerings, Offer for Sale, Institutional Placement Program,
Security Lending and Borrowing Scheme (SLBS)
-Derivatives: Equity Derivatives, Currency Derivatives, NSE Bond Futures
-Debt: Debt Segment, Corporate Bonds

((शेयर बाजार पर beyourmoneymanager के लेख
((शेयर बाजार; पैसा लगाने से पहले जानकारी लेना जरूरी

((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना

2-म्युचुअल फंड:
((म्युचुअल फंड के जरिए फाइनेंशियल प्लानिंग पूरी करें

((म्युचुअल फंड के बारे में beyourmoneymanager पर जानकारी

3-डेट (फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट्स): 
सेविंग्स अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट, रेकरिंग डिपॉजिट्स, टैक्स फ्री बांड्स,
बांड्स और डिबेंचर्स,पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम
स्कीम(एमआईएस), पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ), पोस्ट ऑफिस टर्म
डिपॉजिट स्कीम, सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम, सुकन्या समृद्धि योजना

((बड़े फायदे हैं छोटी बचत के
((छोटी बचत, बड़े फायदे

((डिपॉजिट्स पर ब्याज घटे, अब कहां हैं ज्यादा कमाई के सुरक्षित मौक; भाग-1

((डिपॉजिट्स पर ब्याज घटे, अब कहां हैं ज्यादा कमाई के सुरक्षित मौक; भाग-2



4-डेट फंड्स
5-सोना:
((सोने में निवेश पर मोदी सरकार की पहल पढ़ें beyourmoneymanager पर

6-कमोडिटीज फ्यूचर: एग्रो कमोडिटीज, बुलियन, मेटल
7-गोल्ड फंड
8-इंश्योरेंस: इन्वेस्टमेंट से ज्यादा रिस्क कवरेज के लिए इस्तेमाल
((इंश्योरेंस के बारे में beyourmoneymanager पर जानकारी

9-यूलिप्स
10-रियल इस्टेट
11-रियल इस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट
((फाइनेंशियल प्लानिंग से संबंधित beyourmoneymanager के लेख

((बचत, निवेश संबंधी beyourmoneymanager के लेख

Plz Follow Me on: 
Twitter       Facebook    Google+   Linkedin   pinterest

कोई टिप्पणी नहीं