गोदरेज कंज्युमर प्रोडक्ट्स: दिसंबर तिमाही का मुनाफा 23% बढ़ा, अंतरिम डिविडेंड की घोषणा

एफएमसीजी कंपनी गोदरेज कंज्युमर प्रोडक्ट्स (GCPL) ने इस वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 323 करोड़ रुपए के कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफे की जानकारी दी है जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 23% अधिक है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 263.6 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

इस दौरान कंपनी की कंसोलिडेटेड बिक्री 5.7% बढ़कर 2,225.8 करोड़ रुपए से 2,353.5 करोड़ रुपए हो गई।
इस वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी की भारतीय कारोबार की शुद्ध बिक्री 8% और अंतरराष्ट्रीय कारोबार की शुद्ध बिक्री 9% बढ़ी।

कंपनी ने इस वित्त वर्ष के लिए 1 रुपए प्रति शेयर का तीसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है।

((कन्साई नेरोलैक: दिसंबर तिमाही में बढ़ा मुनाफा, सस्ते कच्चे तेल से फायदा
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2016/01/blog-post_26.html

Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं