अब IT रिटर्न बिना एक्सपर्ट की मदद के भर सकेंगे

IT रिटर्न फाइल को लेकर अगर आप टेंशन में रहते हैं तो समझिए अब आपके लिए अच्छे दिन आने वाले हैं। आने वाले दिनों में आपको IT रिटर्न फाइल करने के लिए एक्सपर्ट के चक्कर लगाने या फिर वेबसाइट की खाक छानने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

दरअसल, सरकार आयकर रिटर्न फॉर्मों को और सरल बनाने की संभावना तलाश रही है, जिससे करदाता, बिना किसी विशेषज्ञ की मदद के उन फॉर्मों को भर सकें। राजस्व विभाग ने इस संबंध में एक समिति गठित की है।
सूत्रों के मुताबिक, इस समिति की अध्यक्षता एक संयुक्त सचिव स्तर का अधिकारी करेगा और इसमें चार्टर्ड एकाउंटेंट्स और टैक्स विशेषज्ञ शामिल होंगे।

माना जा रहा है कि आयकर विभाग रिटर्न फॉर्म को और सरल करने का प्रयास कर रहा है, ताकि उन लोगों को बाहर से कोई मदद लेने की जरूरत नहीं पड़े जो खुद फॉर्म भरना चाहते हैं। यह समिति रिटर्न फॉर्म में पन्नों की संख्या घटाने की भी संभावना तलाशेगी।

((कैसे करें IT रिटर्न फाइल, जानें beyourmoneymanager पर 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/11/it-beyourmoneymanager.html

((कैसे बचाएं टैक्स, जानिए पूरी निवेश रणनीति beyourmoneymanager पर 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/11/beyourmoneymanager_37.html

कोई टिप्पणी नहीं