लीजिए, अब शेयर ब्रोकर के लिए लीग, जीतिए सोना, ऑडी कार

भूल जाइए IPL, ISL, IHL को, अब आ रहा है  IAL यानी इंडियन एडवाइजरी लीग। सेबी रजिस्टर्ड शेयर बाजार के ब्रोकर्स,ब्रोकरेज हाउस, रिसर्च फर्म के लिए है लीग। राय या रेकमंडेशन या कॉल्स दीजिए, टार्गेट हिट, तो आपकी किस्मत में सोना और ऑडी कार फिट।

इस लीग के संस्थापक कौशलेंद्र सिंह सेंगर ने अंग्रेजी समाचार पत्र ET को जानकारी दी कि इस पब्लिक रेकमंडेशन प्लेटफॉर्म को लॉन्च करने के लिए कंपनी मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। उनके मुताबिक इसे जनवरी में लॉन्च किया जाएगा। ये भारत तो छोड़ दीजिए दुनिया का पहला ऐसा लीग है। कौशलेंद्र का मानना है कि इससे शेयर बाजार में खुदरा निवेशकों की भागीदारी बढ़ेगी।

IAL की खास बातें :
-इसके लिए मोबाइल एप www.advisorymandi.com नाम से लॉन्च किया जाएगा
-प्रतिभागी इस पर अपना सिक्योरिटीज संबंधित इंट्रा डे रेकमंडेशन डाल सकते हैं
-एक प्रतिभागी को 10 कॉल्स, जिसमें से 5 इक्विटी स्टॉक्स, 3 कमोडिटीज, 2 करेंसी (रुपए-डॉलर) शामिल होंगी।
- IAL के विजेता को हर रोज 10-30 ग्राम सोने का सिक्का मिलेगा, जबकि लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वालों को ऑडी कार मिलेगी

तो, आप भी शेयर बाजार के ब्रोकर्स या रिसर्चर हैं तो लगाइए दांव और जीतिए सोने के सिक्के और कार।

((सेबी रजिस्टर्ड वित्तीय निवेश सलाहकारों की लिस्ट:
((http://www.sebi.gov.in/sebiweb/home/detail/26311/new/List-of-Registered-Investment-Advisors

((सेबी रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्ट की लिस्ट: 
(( http://www.sebi.gov.in/sebiweb/home/detail/31149/new/List-of-Registered-Research-Analysts


((SMS, ब्लॉग, वेबसाइट्स की शेयर टिप्स पर भरोसा ना करें: सेबी  
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/09/sms.html

कोई टिप्पणी नहीं