आपका पैसा कब होगा दुगुना, जानें इस फॉर्मूला से

72 का नियम याद रखें, आपको बनाएगा मालामाल

फर्जी चिटफंड कंपनियों या गैर कानूनी निवेश स्कीम के जरिये लोगों को क्या कहके फंसाया जाता है...अगर ऐसी स्कीम के ज्यादातर पीड़ितों से पूछेंगे तो वो कह सकते हैं कि, उनको अगले दो महीने, चार महीने या एक साल या डेढ़ साल या फिर दो साल में उनके पैसे डबल यानी दुगुना हो जाने का लॉलीपॉप दिया गया था।

लेकिन, अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका पैसा यानी आपका निवेश कितने समय में दुगुना होगा, तो इसका पता आप आसानी से लगा सकते हैं। जानकार इसे 72 का नियम  कहते हैं।


((क्या है निवेश का '100-उम्र' फॉर्मूला? 
((शेयर बाजार और डेट (FD, बॉण्ड) में कितना-कितना पैसा लगाएं
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/08/fd.html

क्या है 72 का नियम: 
जानकारों के मुताबिक, आपको अपना पैसा या दुगुना करने में कितना समय लगेगा, यह जानने के लिए ज्यादा माथापच्ची करने के बजाय आप 72 को ब्याज दर से भाग दे दें।

मसलन, अगर आप कहीं एक लाख रुपए निवेश करना चाहते हों, जहां आपको 10% सालाना का ब्याज मिल रहा हो, तो आप पता कर सकते हैं कि आपके निवेश को दुगुना यानी 2 लाख होने में कितना समय लगेगा।

72/10% ब्याज= 7.2 साल यानी आपके पैसे को दुगुना होने में 7 साल 2 महीने लगेंगे। अगर किसी ने आपको बताया कि कहीं पर 12% सालाना की दर से ब्याज मिल रहा है, तो ऐसे में आपको 72/12% ब्याज= 6 साल यानी तब आपके पैसे को दुगुना होने में 6 साल ही लगेंगे।

इसके विपरीत अगर आप ये जानना चाहते हैं कि आपको 4 साल में ही आपके पैसे दुगुने हो जाएं तो 72 का नियम आपको वह ब्याज दर भी बता सकता है जिसके जरिए आप 4 साल में अपने पैसे दुगुना करना चाहते हैं .
72/4 साल= 18% यानी 4 साल में  अपने पैसे दुगुना करना चाहते हैं तो वैसी जगह निवेश करें, जहां आपको 18% सालाना ब्याज मिले।


((SMS, ब्लॉग, वेबसाइट्स की शेयर टिप्स पर भरोसा ना करें: सेबी  
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/09/sms.html

((पोंजी स्कीम्स की मायावी दुनिया में कैसे फंसते हैं लोग
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/09/blog-post_24.html

((इन कंपनियों में पैसे मत लगाइगा, वरना डूबना तय है , क्योंकि 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/08/blog-post.html

((डिपॉजिट्स पर ब्याज घटे, अब कहां हैं ज्यादा कमाई के सुरक्षित मौक; भाग-1 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/1.html

((डिपॉजिट्स पर ब्याज घटे, अब कहां हैं ज्यादा कमाई के सुरक्षित मौक; भाग-2
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/2.html

कोई टिप्पणी नहीं