कल 'गोल्डन गुरुवार', सोने से संबंधित 4 योजनाओं की शुरुआत करेंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 नवम्बर, 2015 यानी गुरुवार को दिल्ली में सोने से संबंधी 4 बड़ी योजनाओं स्वर्ण मौद्रिकरण स्कीम(GMS), स्वर्ण सॉवरेन बांड स्कीम (Gold Sovereign Bond Scheme), स्वर्ण सिक्का स्कीम और स्वर्ण बुलियन स्कीम की शुरुआत करेंगे।

पहली योजना स्वर्ण मौद्रीकरण योजना 2015 है जिसे मौजूदा स्वर्ण जमा योजना, 1999 के स्थान पर जारी किया जाएगा। इसके तहत स्वर्ण जमा योजना के जरिये कोई भी भारतीय नागरिक 30 ग्राम के बराबर सोना जमा करके उस पर लाभ कमा सकता है।

दूसरी योजना सार्वभौमिक स्वर्ण बांड योजना है जिसके तहत भारतीय रिजर्व बैंक स्वर्ण बांड जारी करेगा। इसे कोई भी भारतीय नागरिक खरीद सकता है।

अगली योजना सोने के सिक्के/ बुलियन योजना है। यह स्वर्ण मौद्रिकरण कार्यक्रम का हिस्सा है। इसके तहत सोने के सिक्के 5 और 10 ग्राम के वजन वाले उपलब्ध कराए जाएंगे। इन सिक्कों पर राष्ट्रीय प्रतीक अशोक चक्र खुदा होगा। ये सोने के सिक्के 24 कैरेट शुद्धता वाले होंगे और इनकी गुणवत्ता BIS मानकों के अनुरूप होगी।

((सॉवरेन गोल्ड बांड में निवेश से मिले ब्याज पर टैक्स लगेगा, ब्याज 2.75% सालाना
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/275.html

((सॉवरेन गोल्ड बांड का इश्यू प्राइस 2,684 रु./ग्राम, कहां करें निवेश  
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/11/2684.html

कोई टिप्पणी नहीं