संवत 2072 की शुभ शुरुआत, भारतीय शेयर बाजार मुहूर्त ट्रेडिंग में 0.5 % चढ़े

संवत 2072 में भारतीय शेयर बाजार की शुभ शुरुआत हुई है। दिवाली के मौके पर एक घंटे के लिए हुई मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान के दौरान बैंकिंग, रियल्टी और मीडिया सेक्टर के लिए FDI नियमों को आसान बनाए जाने के सरकार के फैसले से बाजार की शुरुआत और अंत हरे निशान में हुई। साथ ही लगातार 5 दिनों से चले आ रहे गिरावट पर भी ब्रेक लगा।

एक घंटे के ट्रेडिंग सेशन के दौरान यस बैंक और एक्सिस बैंक जैसे बैंकिंग शेयर, डीएलएफ, यूनिटेक और इंडियाबुल्स जैसे रियल इस्टेट शेयर के अलावा कंस्ट्रक्शन, रिटेल और मीडिया शेयरों में मजबूती देखी गई।

बीएसई सेंसेक्स 123.7 अंक यानी 0.5% की तेजी के साथ 25,866.95 अंक पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 41.7 अंक यानी 0.5% की बढ़त के साथ 7,825 अंक पर निपटा।

संवत 2072 में बाजार की शुभ शुरुआत से निवेशकों में तेजी का उम्मीद जगी है। संवत 2071 में सेंसेक्स करीब 4% फिसला है, जबकि संवत 2070 में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद सेंसेक्स में 26% की तेजी आई थी।

((FDI से जुड़े सुधार और आपके लिए इसके मायने
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/11/fdi.html

कोई टिप्पणी नहीं