बढ़ता रहे देश, 'सोने पे सुहागा' होगा आपका निवेश: भाग-2

अब बात करते हैं सार्वभौम गोल्ड बांड योजना ( सॉवरेन गोल्ड बांड) की।

सॉवरेन गोल्ड बांड की खास बातें: 
- प्रोडक्ट का नाम: सॉवरेन गोल्ड बांड
-सरकार की तरफ से रिजर्व बैंक जारी करेगा
-निवासी भारतीय, जिसमें हिन्दू अविभाजित परिवार, ट्रस्ट्स,
यूनिवर्सिटीज, चैरिटेबल इंस्टिट्यूशन ही बांड खरीद सकते हैं
-अवधि 8 साल, लेकिन 5 साल के बाद इंटरेस्ट पेमेंट तारीख से
इससे निकलने का विकल्प
-बैंक, चुनिंदा डाकघर, एजेंट से या खुद ही खरीद सकते हैं
-सालाना 2.75% ब्याज मिलेगा, छह महीने पर बांड की शुरुआती कीमत
पर ब्याज दिया जाएगा
-लोन लेने के लिए बांड को गिरवी सकते हैं
-सॉवरेन गोल्ड बांड पर मिले ब्याज पर इनकम टैक्स
 कानून 1961 के तहत कर लगेगा और फिजीकल गोल्ड जैसे
कैपिटल गेंस टैक्स लगेगा
- KYC नियमों को सख्ती से पालन किया जाएगा
-यूनिट ग्राम में
-किसी भी वित्त वर्ष (अप्रैल-मार्च) में न्यूनतम (मिनिमम) 2 ग्राम
की कीमत के बराबर यानी 2 यूनिट प्रति व्यक्ति या संस्था निवेश की अनुमति
-किसी भी वित्त वर्ष (अप्रैल-मार्च) में अधिकतम (मैक्सिमम) 500 यूनिट
या 500 ग्राम की कीमत वाले बांड निवेश की अनुमति
-बांड की कीमत भारतीय रुपए में तय की जाएगी।
इसकी कीमत पिछले हफ्ते (सोमवार-शुक्रवार) की इंडियन बुलियन एंड
जूलर्स एसोसिएशन (IBJA) की 999 कैरेट खरे सोने की औसत कीमत से
तय होगी
-बांड का भुगतान इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर, कैश, चेक या डिमांडस ड्राफ्ट से
कर सकते हैं
-भारतीय रुपए में बांड का रिडम्पशन होगा। इसका भुगतान पिछले हफ्ते
(सोमवार-शुक्रवार) की इंडियन बुलियन एंड जूलर्स एसोसिएशन (IBJA)
के खरे सोने की औसत कीमत से तय होगी

((बढ़ता रहे देश, 'सोने पे सुहागा' होगा आपका निवेश: भाग-1 
http://beyourmoneymanager.blogspot.com/2015/11/1.html

((प्रधानमंत्री ने सोने से जुड़ी योजनाओं की शुरुआत की 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/11/blog-post_5.html

((भारतीय स्वर्ण सिक्के राष्ट्रीय गौरव: प्रधानमंत्री 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/11/pm.html

((सॉवरेन गोल्ड बांड में निवेश से मिले ब्याज पर टैक्स लगेगा, ब्याज 2.75% सालाना
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/10/275.html

((इस फेस्टिव सीजन में गोल्ड बांड खरीदें, क्या है इसकी खासियत
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/09/blog-post_39.html

कोई टिप्पणी नहीं