अक्टूबर में लगातार 11वें महीने गिरा एक्सपोर्ट, व्यापार घाटे में कमी

देश का एक्सपोर्ट अक्टूबर में लगातार 11 वें महीने गिरा है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले इस साल अक्टूबर में डॉलर टर्म में एक्सपोर्ट में 17.53% जबकि रुपए टर्म में 12.53% की गिरावट आई है। इस दौरान इंपोर्ट में भी गिरावट आई है। 2008-09 के वैश्विक आर्थिक संकट के दौरान भी लगातार 9 महीने ही एक्सपोर्ट में गिरावट आई थी।

इस साल अप्रैल-अक्टूबर अवधि के दौरान भी एक्सपोर्ट और इंपोर्ट में पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले कमी आई है। हालांकि, इस मामले में उत्साहित करने वाली बात ये है कि व्यापार घाटे में लगातार कमी आ रही है।

अक्टूबर 2015-16 में एक्सपोर्ट,इंपोर्ट और व्यापार घाटा (YoY):


अप्रैल-अक्टूबर 2015-16 में एक्सपोर्ट-इंपोर्ट-व्यापार घाटा (YoY): 


कच्चे तेल के इंपोर्ट  बिल में भारी गिरावट:
इस साल अक्टूबर में कच्चे तेल के इंपोर्ट बिल में डॉलर टर्म में 45% से ज्यादा की कमी आई है। पिछले साल अक्टूबर में हमने 12517.24 मिलियम अमरीकी डॉलर का कच्चे तेल आयात किया था, जबकि इस साल ये घटकर 6846.11 मिलियम अमरीकी डॉलर रहा।

((सितंबर में लगातार 10वें महीने गिरा एक्सपोर्ट)
http://beyourmoneymanager.blogspot.com/2015/10/10_15.htm

कोई टिप्पणी नहीं