आपने KYC डीटेल्स अपडेट किया या नहीं...

KYC डीटेल्स अपडेट करें, फाइनेंशियल सफर को सुहाना बनाएं  ....

बैंक में खाता खुलवाना हो, म्युचुअल फंड में निवेश करना हो, शेयर बाजार में पैसा लगाना हो, कोई इंश्योरेंस पॉलिसी या फिर पेंशन प्लान खरीदना हो, आपको Know Your Client (KYC) फॉर्म भरना जरूरी है।

क्यों जरूरी है ?   

बैंक या म्युचुअल फंड या ब्रोकर्स इस बात से आश्वस्त हो जाना चाहते हैं कि आप जो पैसे उनके पास निवेश कर रहे हैं वो काला धन या फिर टेरर फंड तो नहीं है। इस बात की ताकीद कर लेना चाहते हैं कि आप जो पैसा उनके पास जमा कर रहे हैं वो एक नंबर का पैसा है।

इस दौरान आपको साबित करना होता है कि निवेश करने वाले शख्स आप ही हैं और आपने जो एड्रेस दिया है, वो भी सही है ।  इस पूरी प्रक्रिया को Know your client compliance or KYC कहते हैं जबकि ऐसा करने वाला शख्स KYC Compliant कहलाता है।

Financial Fraud, स्कैम, काले धन को सफेद धन बनाने पर रोक लगाने, निवेश के रूप में टेरर फंड या फिर निवेशित पैसा टेररिस्ट गतिविधियों में इस्तेमाल करने जैसे गैर-कानूनी कामों पर लगाम कसने के लिए KYC को अनिवार्य बनाया गया है।

KYC Compliant कैसे बनें ?

1-कहां जाएं इसके लिए :
-जिस म्युचुअल फंड में आप निवेश करने जा रहे हैं, वो फंड हाउस ही आपको इस काम में मदद करेगा।
-ब्रोकर भी आपको इस काम में मदद करेंगे।
-अपने Mutual Fund एजेंट, डिस्ट्रीब्यूटर या फाइनेंशियल प्लानर्स से इस काम में मदद ले सकते हैं
-आप Know your client compliance फॉर्म खरीद सकते हैं या फिर KRA (KYC
Registration Agency) की वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं।

2- जरूरी डॉक्यूमेंट्स…

-पैन कार्ड की फोटोकॉपी
-यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर (UID/Aadhaar), पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, इंश्योरेंस कॉपी, घर का रजिस्टर्ड लीज या सेल एग्रीमेंट की फोटोकॉपी
-फ्लैट मेनटेनेंस बिल, यूटिलिटी बिल जैसे टेलीफोन बिल (केवल लैंडलाइन), इलेक्ट्रिसिटी बिल, गैस बिल (तीन महीने से पुराना नहीं) की फोटोकॉपी
-सभी डॉक्यूमेंट्स को खुद से अटेस्ट कर दें। पैन कार्ड की फोटोकॉपी, जो कि अनिवार्य है, के साथ उपरोक्त में से कोई एक जो आपकी पहचान और आपके एड्रेस की सही जानकारी दे, संलग्न करें।

3- रजिस्टर्ड KRAs: 
-CDSL Ventures
-NSDL Database Management
-DotEx International
-CAMS Investor Services
-Karvy Data Management Services

4-KYC डीटेल्स कैसे अपडेट करें  : 
- किसी KRA से संबंधित फॉर्म खरीदें या फिर उसकी वेबसाईट से डाउनलोड करें ।
-फॉर्म के डीटेल्स को भरें
-सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट फॉर्म के साथ अटैच कर दें
-किसी  भी KRAs के पास जाकर उसे जमा करें।

फॉर्म में अपना नाम, अपने पिता या पति का नाम, लिंग, वैवाहिक स्थिति (Marital Status), जन्म तिथि, राष्ट्रीयता, पैन नंबर, करेस्पोंडेंस एड्रेस, कांटैक्ट डिटेल्स मसलन, टेलीफोन/मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और कुछ अन्य जानकारियां देनी पड़ती है।

अब आप ठीक से भरे फॉर्म को संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ KRAs के पास जमा कर दीजिए। सबकुछ सही रहने पर करीब दो हफ्ते के भीतर आपको KYC Compliance Number मिल जाएगा। एक बार जब आपको ये नंबर मिल जाएगा तो सेबी द्वारा रेगुलेटेड सभी इंस्टीट्यूशन मसलन म्युचुअल फंड, शेयर बाजार, पोर्टपोलिया मैनेजमेंट स्कीम बगैरह में पैसा निवेश कर सकते हैं, उसका लेन-देन कर सकते हैं।

अगर आपको अपना KYC Compliance Number लेने में दिक्कत हो रही हो या फिर उसे ठीक से  समझ नहीं पा रहे हो, तो आप अपने म्युचुअल फंड एजेंट, डिस्ट्रीब्यूटर, फाइनेंशियल प्लानर, म्युचुअल फंड हाउस या ब्रोकर की मदद ले सकते हैं।

अपने KYC डाटा को जरूर अपडेट करते रहें वरना हो सकता है कि आपके ब्रोकर या फिर फंड हाउस की तरफ से आने वाली कोई महत्वपूर्ण जानकारी आपको न मिले। इससे आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

यानी KYC Compliance Number आपके Financial Journey को और सुहाना बना सकता है। तो, देर किस बात की, अभी ही अपने KYC डाटा को अपडेट करें।


कोई टिप्पणी नहीं